पंजाबी मिस्सी रोटी (punjabi missi roti recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#ebook2020
#state9
मिस्सी रोटी दो तरीके से बनाई जाती है पंजाबी और राजस्थानी और दोनों ही बहुत स्वादिस्ट होती है । पंजाबी खाने की बात करे तो वह के पिंडी छोले ,कुलचा , नान ,मक्के की रोटी, सारसों का साग ,मिस्सी रोटी और मीठी लस्सी के बिना तो खाना ही अधूरा है
मिस्सी रोटी में गेहूँ का आटा और बेसन को मिलाकर बनाई जाती हैं । कुरकुरी मसाले दार रोटी ।

पंजाबी मिस्सी रोटी (punjabi missi roti recipe in Hindi)

#ebook2020
#state9
मिस्सी रोटी दो तरीके से बनाई जाती है पंजाबी और राजस्थानी और दोनों ही बहुत स्वादिस्ट होती है । पंजाबी खाने की बात करे तो वह के पिंडी छोले ,कुलचा , नान ,मक्के की रोटी, सारसों का साग ,मिस्सी रोटी और मीठी लस्सी के बिना तो खाना ही अधूरा है
मिस्सी रोटी में गेहूँ का आटा और बेसन को मिलाकर बनाई जाती हैं । कुरकुरी मसाले दार रोटी ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2-3 सर्विंग
  1. 1 कटोरीबेसन
  2. 1/2 कटोरीगेहूँ का आटा
  3. 1प्याज बारीक कटी हुई
  4. 1हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  5. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती
  6. 1 चम्मच कसूरी मेथी
  7. 1/2 चम्मचदरदरी पीसी हुई सौंफ
  8. 1/2 चम्मचअजवाइन
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  13. 1/2 चम्मचजीरा
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 2 चम्मचतेल या घी
  17. 1 चम्मचकदूकस किया हुआ अदरक
  18. ग्रानिश के लिए
  19. 1 चम्मचकलौंजी
  20. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती
  21. आवश्यकता अनुसारबटर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में गेहूँ का आटा और बेसन को छन ले । और सभी समग्री को निकाल ले ।

  2. 2

    आटा में, नमक, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर,लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला मिल दे और जीरा, अदरक, हरी मिर्च कसतूरी मेथी, धनिया पत्ती, प्याज सभी को मिला ले। और अच्छी तरह से मिक्स कर ले । फिर इसमे 2 चम्मच तेल मोयन के लिए डाल दे ।

  3. 3

    सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले और थोड़ा थोड़ा पानी मिलतें हुए आटा गूँथ लें आटा को गूँथ लें आटा न ही नरम हो और न सख्त अब आटे में थोड़ा सा तेल मिला कर 10 मिनट के लिए ढक कर रख दें ।

  4. 4

    अब आटा की छोटी सी लोई ले कर बेलन की सहायता से मिस्सी रोटी बेल ले । और उसके ऊपर कलौंजी और धनिया पत्ती फैला दे।

  5. 5

    तवा को गरम करें और मिस्सी रोटी को तवे मे सेंक के लिए डाल दे । गैस की आंच को धीमी कर दे और किचिन टावेल की सहायता से दबा दबा कर मिस्सी रोटी को सेंके।

  6. 6

    दोनों तरफ से अच्छी तरह से तरह से रोटी को कपड़े की सहायता से दबा कर सेंक। नहीं तो यह बीच में कच्ची रह जाये गी ।बेसन मिला होने से ऊपर से इसका कलर चेंज हो जाए गा परन्तु अंदर से यह कच्ची रहे गी । इसीलिए इसे अच्छी तरह से सेंके । दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंक ले ।

  7. 7

    सभी मिस्सी रोटी को इसी तरह से तैयार कर ले । और गरमागरम मिस्सी रोटी के ऊपर घी या बटर लगाए । और इसे दही, आम का, आचार, टोमाटोसाॅस या चाय के साथ सर्व कीजिए यह बहुत ही स्वादिस्ट लगती है और इसे आप बच्चों को टिफ़िन में दे सकते हैं या सफर में भी ले जा सकते हैं । यह जल्दी खराब नहीं होती हैं ।

  8. 8

    मिस्सी रोटी को आप तवे मे घी लगा कर परांठे की तरह से भी सेंक सकते हैं, या फिर तवे से हट कर सीधे गैस की आंच में भी सेंक सकते हैं इससे मिस्सी रोटी मे सोधा पन आता है ।

  9. 9

    गरमागरम मिस्सी रोटी😊🙏🏼

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes