टमाटर लालमिर्च की चटनी(tamatar lalmirch ki chatni recipe in hindi)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#cj #week2
चटनी पूरे भारत में बनाई व खाई जाती है।चटनी के कई प्रकार है जैसे-हरी चटनी ,लाल चटनी,नारियल चटनी,इमली की चटनी आदि।इसके विना सब्जी -रोटी का स्वाद अधूरा लगता है।आज मैं जो चटनी की रेसिपी शेयर कर रही हूँ वो नार्थ व साउथ का काम्बिनेशन है।

टमाटर लालमिर्च की चटनी(tamatar lalmirch ki chatni recipe in hindi)

2 कमैंट्स

#cj #week2
चटनी पूरे भारत में बनाई व खाई जाती है।चटनी के कई प्रकार है जैसे-हरी चटनी ,लाल चटनी,नारियल चटनी,इमली की चटनी आदि।इसके विना सब्जी -रोटी का स्वाद अधूरा लगता है।आज मैं जो चटनी की रेसिपी शेयर कर रही हूँ वो नार्थ व साउथ का काम्बिनेशन है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3-4 लोग
  1. 7-8टमटर
  2. 12-15सुखी लाल मिर्ची
  3. 10-15लहसुन की कली
  4. 1 टेबल स्पूनकद्दूकस किया अदरक
  5. पसंदानुसार कशमिरी लालमिर्ची
  6. 8-9करी पत्ता
  7. 1 टेबल स्पूनइमली का पल्प
  8. 1-2 टेबल स्पूनफ्रेश क्रिम
  9. 1/2 टेबल स्पूनराई
  10. 3-4 टेबल स्पूनरिफाईंड आइल
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चटनी बनाने की सारी सामग्री एकत्रित कर लें।अब एक बर्तन में टमाटर,लालमिर्ची व 8-10 लहसुन की कलियाँ व आवशयकतानुसार पानी डालकर सभी के साफ्ट होने तक उबाल लें।अब सारी सामग्री को ठडां होने दें।अब टमाटर का छिलका उतार लें व लहसुन का भी छिलका उतार लें व मिक्सर गराइंडर में ग्राईंड कर लें।

  2. 2

    अब तडके के लिए एक पैन में तेल गर्म करें।उसमें राई डालें व तडकनें दें।अब करीपत्ता,अदरक व लहसुन डालें व धिमीं आँच पर भुनें।जब लहसुन का कच्चापन निकल जाए तो उसमें धनियापाउडर व कशमिरी लालमिर्ची डालें व 1/2 कप पानी डालें।

  3. 3

    अब गराईंड की हुई चटनी डालें व अच्छे से धिमी आँच पर पकाएं।अब इमली का पल्प व फ्रेशक्रिम डालें व धिमी आचँ पर पैन छोडने तक पकाएं।

  4. 4

    हमारी टमाटर व लालमिर्ची की तीखी व चटपटी चटनी तैयार है।इसे रोटी,नानॅ,बटररोटी आदि के साथ परोसें।इसे फ्रिज़ में एक हफ्ते लक स्टोर कर सकतें है।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes