फलाहारी कस्टर्ड (falahari custard recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#FS
🙏🙏आप सभी को चैत्र नवरात्रि, हिन्दू नववर्ष ओर उगादी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏

नवरात्रि में ज्यादातर लौंग फलाहार करते हैं, इसलिए आज मैंने हेल्दी फलाहारी कस्टर्ड बनाया है जो टेस्टी होने के साथ साथ शुगर फ्री भी है,तो इसे आप बिना किसी गिल्ट के आराम से खा सकते हैं।

फलाहारी कस्टर्ड (falahari custard recipe in Hindi)

#FS
🙏🙏आप सभी को चैत्र नवरात्रि, हिन्दू नववर्ष ओर उगादी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏

नवरात्रि में ज्यादातर लौंग फलाहार करते हैं, इसलिए आज मैंने हेल्दी फलाहारी कस्टर्ड बनाया है जो टेस्टी होने के साथ साथ शुगर फ्री भी है,तो इसे आप बिना किसी गिल्ट के आराम से खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपदूध
  2. 1/4 कपमखाना
  3. 8-10बादाम
  4. 8-10काजू
  5. 8-10पिस्ता
  6. 2अखरोट
  7. 2-3बीज रहित खजूर
  8. 10-15केसर के धागे
  9. 1/4 टी स्पूनइलायची पाउडर
  10. 1 कपफाइनली चॉप्ड मिक्स फ्रूट्स (आम,केला, सेब,अंगूर, पपीता, अनार आदि)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बोल में मखाना, काजू बादाम, पिस्ता,अखरोट, खजूर और केसर डालकर 1 कप दूध डालें और मिक्स करके ढक कर 2-3 घंटे के लिए ढक कर रखें।

  2. 2

    अब मिक्सर जार में सभी को डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें और बोल में निकाल लें, साथ ही बचा हुआ दूध डालकर मिलाएं।

  3. 3

    अब अपने पसंदीदा सभी फलों को बारीक काट कर मखाना कस्टर्ड में डालकर मिक्स करें और 2 घंटे के लिए फ्रिज में ठंडा होने रखें।

  4. 4

    सर्विंग बाउल में निकाल कर अनार और चेरी से गार्निश करके ठंडा सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes