प्याज़ के पकौड़े(pyaz ke pakode recipe in hindi)

Anjali Pawar
Anjali Pawar @cook_37146412
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 4बड़े प्याज
  2. 6-7हरी मिर्च
  3. 1बड़ी कटोरी बेसन
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 टी स्पूनहल्दी
  6. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/4 टी स्पूनअजवाइन
  8. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    प्याज को लंबा और पतला काट ले, हरी मिर्च को कुट लें।

  2. 2

    प्याज को हाथों से अच्छी तरह से मसाला लें,अब बेसन में हरी मिर्च,प्याज और बाकी सभी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिक्स करें,अजवाइन को हाथों से मसलकर डालें,अब 1कप पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। बैटर ज्यादा गाढ़ा न करें,और न ही ज्यादा पतला।

  3. 3

    तेल गरम करें। तैयार बैटर से पकौडे डालें और सुनहरा होने तक फ्राई करें।

  4. 4

    गर्मागर्म पकौड़ो को हरी चटनी,और टमाटर की चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anjali Pawar
Anjali Pawar @cook_37146412
पर

Similar Recipes