स्पाइसी पावभाजी बिना लहसुन प्याज़(spicy pavbhaji bina pyaz lahsun recipe in hindi)

Deepa Paliwal
Deepa Paliwal @DeepaKaZaika

#SRW
पाव भाजी एक लोकप्रिय स्नैक्सहै मेरे बच्चों को तो इतना पसंद है कि आप रोज़ और तीनों समय दे दीजिए खुश होकर खाते हैं मैं भी इसका फायदा उठाते हुए इसमें सभी सब्जियां मिला देती हूं और बच्चों को पत्ता भी नहीं चलता! मैंने बच्चों की पसंद को ध्यान में रखते हुए इसे बिना लहसुन प्याज़ के बनाकर देखा बहुत ही स्वादिष्ट बनी थी और बच्चों को पत्ता भी नहीं चला !हम लौंग श्राद्ध और नवरात्रि में प्याज़ लहसुन नहीं खाते हैं!

स्पाइसी पावभाजी बिना लहसुन प्याज़(spicy pavbhaji bina pyaz lahsun recipe in hindi)

#SRW
पाव भाजी एक लोकप्रिय स्नैक्सहै मेरे बच्चों को तो इतना पसंद है कि आप रोज़ और तीनों समय दे दीजिए खुश होकर खाते हैं मैं भी इसका फायदा उठाते हुए इसमें सभी सब्जियां मिला देती हूं और बच्चों को पत्ता भी नहीं चलता! मैंने बच्चों की पसंद को ध्यान में रखते हुए इसे बिना लहसुन प्याज़ के बनाकर देखा बहुत ही स्वादिष्ट बनी थी और बच्चों को पत्ता भी नहीं चला !हम लौंग श्राद्ध और नवरात्रि में प्याज़ लहसुन नहीं खाते हैं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५-३० मिनट
४-५ लोग
  1. 1/2 कपलौकी कटी हुई
  2. 1/2 कपबारीक कटी हुई शिमला मिर्च
  3. 1-2आलू कटे हुए
  4. 1/2 कपमटर
  5. 1/2 कपबारीक कटी हुई बीन्स
  6. 1/4 कपबारीक कटी हुई गाजर
  7. 1/4 कपफूल गोभी
  8. 1/2नींबू कटा हुआ
  9. 2 टेबल स्पूनतेल
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 2 टेबल स्पूनबटर
  12. 1 टेबल स्पूनजीरा
  13. 2 टेबल स्पूनबारीक कटा हरा धनिया
  14. 1 1/2 चम्मचभाजी मसाला
  15. 2 टेबल स्पूनकशमीरी लाल मिर्च
  16. दो पैकेटके लिए (पाव)
  17. 6-7 चम्मचबटर
  18. 2 चम्मचभाजी मसाला

कुकिंग निर्देश

२५-३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी कटी हुई सब्जियों को प्रेशर कुकर में एक गिलास पानी डालकर उबाल लें! (कटी हुई शिमला मिर्च को छोड़कर)अब एक कढ़ाई ले उसे गैस पर रखें और उसमें तेल डालकर गर्म करें फिर उसमें जीरा डालकर चटकने दे इसके बाद इसमें कश्मीरी लाल मिर्च डालें और साथ में बारीक कटे टमाटर और शिमला मिर्च डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और हल्का सा पकने दें!

  2. 2

    इसके बाद पाव भाजी मसाला और नमक डालकर ५-७ मिनट नरम होने दे अब उबली हुई सारी सब्जियां मिलाकर अच्छी तरह से मैश करें और अच्छी तरह से मिक्स करके ५-७ मिनट पकने दें आपकी पावभाजी बनकर तैयार है

  3. 3

    पाव को बीच में से काट लें अब एक नॉन स्टिक पैन ले इसे गर्म कीजिएगा और इसमें बटर डालकर थोड़ा सा पाव भाजी मसाला डालें और कटे हुए पाव रखें मध्यम आॅच में सेंक लें और गरमा गरम भाजी बटर के साथ हरे धनिया से गर्निश करें और परोसें!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepa Paliwal
Deepa Paliwal @DeepaKaZaika
पर

Similar Recipes