पावभाजी (Pav bhaji recipe in hindi)

Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
ओड़िशा

ठेले जैसी पावभाजी घर पर बनाए आसानी से
#fm1

पावभाजी (Pav bhaji recipe in hindi)

1 कमेंट

ठेले जैसी पावभाजी घर पर बनाए आसानी से
#fm1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. पाव बनाने के लिए आबश्यक सामग्री
  2. 2 कपमैदा
  3. 1/2 कपरिफाइंड तेल
  4. 1/2 टीस्पुन नमक
  5. 2 टेबलस्पुनचीनी
  6. 1 कपगुनगुना दूध
  7. 2 टेबलस्पुनसूखे खमीर
  8. भाजी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
  9. 1बारीक कटी शिमला मिर्च
  10. 1बारीक कटी हुई गाजर
  11. 1बारीक कटी हुई बिटरुट
  12. 1/2 कपकटा हुआ फूल गोभी
  13. 1कटा प्याज
  14. 2उबले हुए आलू
  15. 4बारीक कटे टमाटर
  16. 1/2 कपहरा मटर
  17. 2 टेबलस्पुनअदरक-लहसुन पेस्ट
  18. 100 ग्रामबटर
  19. स्वादानुसारनमक
  20. 2 टेबलस्पुनपाव भाजी मसाला
  21. 4कटी हरी मिर्च
  22. आबश्यक अनुसार कटी हुई हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पेहले एक बर्तन मे एक्टिव ड्राई ईष्ट, गुनगुना दूध, चीनी, नमक और रिफाइंड ऑयल डालकर अछेसे मिला लिजीए फिर उसमे मैदा डालकर नरम आटा गुंथ लिजीए और आटे को 2/3 घंटे के लिए ढककर रखे

  2. 2

    2/3 घंटे में आटा फूल कर लगभग दुगना हो जाता है, आटे को हाथ से पंच करके, मसाला कर ठीक कर लीजिये फिर आटे को बराबर हीसो मे तोड़कर लोईयां बनाइये लोईयों को हाथ से तेल लगाकर चिकना करके बेक करने के लिये बेकिंग टिन चिकना करके लोईयों को रखे और एक घंटे तक ढककर इन्हैं एसे ही रहने दीजिये

  3. 3

    अब ये पाव बेक करने हैं, ओवन को 180° सेग्रे पर गरम कीजिये पाव लगे हुये बर्तन को ओवन मे रखिये ओवन को 200° सेग्रे. पर 30 मिनिट के लिये सैट कर दीजिये समय समाप्त होने के बाद, पाव को चैक कीजिये, अगर पाव के ऊपर स्तर ब्राउन कलर आ गया है तब ये पाव बन चुके हैं इसके उपर थोडा बटर घिसकर एक कपडे मे लपेट कर रखे ताकी पाव नरम रहे

  4. 4

    एक बर्तन में बटर डालकर गरम करे
    जब बटर पिघलने लगे तो इसमें जीरा, प्याज और हरी मिर्च डालकर भुने फिर इसमे अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर इसे अच्छी तरह भून ले जब पेस्ट हल्का भूरा हो जाए तो इसमे मिर्च पाउडर और सारी कटी हुई सब्जियां डालकर अच्छेसे मिलाते हुए पकाए 5 मिनट तक पकाने के बाद इसमें कटे टमाटर डाले फिर 5 मिनट तक ढककर पकाए

  5. 5

    जब टमाटर नरम पड़ जाए तो इसमें सारी सबजीयों को मैशर के सहायता से अछेसे मैश कर लिजीए साथ मे उबले हुए आलू मैश करके डाले फिर 1 कप पानी देकर पाव भाजी मसाला ,हरा धनिया और नमक डाले और धीमीं आंच पर 5 से 10 मिनट तक पकाए अब प्रस्तुत होगया हमारी भाजी

  6. 6

    तवा पर बटर गरम करे पाव को बिचमे से काटकर शेक लिजीए ओर गरमा गरम पाव को गरम गरम भाजी के साथ सर्व करे साथ मे एक्स्ट्रा बटर और नींबू प्याज़ भी देना ना भुले

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
पर
ओड़िशा
में एक साधारण गृहिणी हुं और अपनी रसोई कला के माध्यम से अपनी एक नयी पेहचान बनाना चाहती हुं
और पढ़ें

Similar Recipes