कच्छी कड़क बाइट्स (Kadak bites recipe in hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#SC #Week3
आज मैने कच्छ का फेमस कच्छी कड़क बाइट्स बनाया है इसे कच्छी टुकड़े भी कहा जाता है बनाने में खूब आसान और खाने में टेस्टी बनता है और झटपट बन भी जाता है कच्छ का तो ये स्ट्रीट फूड है और बच्चों की पसंद की डिश है

कच्छी कड़क बाइट्स (Kadak bites recipe in hindi)

#SC #Week3
आज मैने कच्छ का फेमस कच्छी कड़क बाइट्स बनाया है इसे कच्छी टुकड़े भी कहा जाता है बनाने में खूब आसान और खाने में टेस्टी बनता है और झटपट बन भी जाता है कच्छ का तो ये स्ट्रीट फूड है और बच्चों की पसंद की डिश है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
6 सर्विंग
  1. 12टोस्ट
  2. 6आलू
  3. 4टमाटर
  4. 8 चमचदाबेली मसाला
  5. 2 चमचलाल मिर्च पाउडर
  6. 2 चमचइमली का पेस्ट
  7. 8 बड़े चमच ऑयल
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 4-5 चमचगार्लिक चटनी
  10. 4-6 चमचमीठी चटनी
  11. 2प्याज
  12. 6 चमचमसाला सींग
  13. 4 चमचअनार के दाने
  14. 100 ग्रामनायलॉन सेव
  15. 1क्यूब चीज़(कम या ज्यादा ले सकते है)

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबले कर ले और छिलके निकाल कर उसमे से 2 आलू के टुकड़े कर ले और बाकी के आलू को मैश कर ले टमाटर को मिक्सी में पीस कर पियूरी बना ले

  2. 2

    अब एक कड़ाई में ऑयल गरम करे उसमे टोमेटो प्यूरी डाल कर अच्छे से पकाए जब तक टमाटर का कच्चा पन निकल न जाए तब तक पकाए अब उसमे दाबेली मसाला डाले और भुने

  3. 3

    अब ऑयल छुटने तक पकाए अब उसमे नमक,लाल मिर्च पाउडर और इमली की पेस्ट डाले और अच्छे से मिक्स करें अब उसमे आलू डाले

  4. 4

    अब सब अच्छे से मिक्स करे और इसमें 1 गिलास पानी डाले और 2 मिनिट पकाए उसमे मसाला सिंग डाले और मिक्स करे हमारा कच्छी कड़क का रगड़ा रेडी हो गया अब बाइट्स को एसेंबल करने के लिए लहसुन की चटनी,मीठी चटनी, अनार के दाने और प्याज़ सब इकट्ठा कर ले अब एक प्लेट ने टोस्ट निकले

  5. 5

    अब टोस्ट के ऊपर तैयार किया हुआ रगड़ा स्प्रेड करे फिर लहसुन की चटनी और अनार के दाने डाले

  6. 6

    अब उसके ऊपर प्याज,मसाला सिंग और नायलॉन सेव डाले

  7. 7

    अब उसके ऊपर हरा धनिया और चीज़ को कद्दूकस करके डाले और ऊपर से फिर से हरा धनिया डालें

  8. 8

    अब हमारे कच्छी कड़क बाइट्स रेडी है सर्व करने के लिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes