काठियावाड़ी कढी(kathiyavadi kadhi recipe in hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

काठियावाड़ी कढी(kathiyavadi kadhi recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीबेसन
  2. 250 ग्रामदही
  3. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 2 चम्मचलाल मिर्च या आवश्यकतानुसार
  5. 1/2 चम्मचराई
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 1 चुटकीहीँग
  8. छोटी के लिए
  9. 2 चम्मचभी
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. नमक स्वाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    1 बाउल में बेसन छान के रख ले उसको पानी की सहायता से फेट ले फिर उसमें दही मिलाएं और उसको अच्छे से फेंट ले फिर उसमें हल्दी व नमक मिलाएं|

  2. 2

    अब एक स्मूथ सा पतला घोल तैयार हो जाएगा कढ़ाई में घी चढ़ाएं उसमें लाल मिर्च हींग जीरा राई व साबुत मिर्च तड़काए|

  3. 3

    इसके बाद उसमें तैयार किया हुआ घोल डालें अब इसे पकने दें इसे लेकिन लगातार चलाते रहे आज धीमी रखें धीरे-धीरे यह पक के गाढा होने लगेगा|

  4. 4

    फिर ऊपर से एक छोका और बनाएं कढ़ाई मे घी चढ़ाए घी गर्म होने पर उसमे लाल मिर्च डाले तुरंत गैस बंद कर दे वरना मिर्च जल जाएगी कड़ी पत्तेको बाउल में निकाल कर ऊपर से एक छोका लाल मिर्च वाला डाल कर इसे गरम गरम रोटी नान या चावल के साथ सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes