गुजराती तुअर दाल(gujarati toovar dal recipe in hindi)

Deepa Paliwal
Deepa Paliwal @DeepaKaZaika

#SC
#Week3
दाल एक ऐसी रेसिपी है, जो रोज़ हमारे खाने में शामिल है, लेकिन आज मैंने सोचा" गुजराती दाल" बनाने का जो सचमुच बहुत ही स्वादिष्ट बनी थी! खट्टी मीठी और घर में सब को बहुत ही पसंद आई और मुझे एक और रेसिपी मिल गई बनाने को!

गुजराती तुअर दाल(gujarati toovar dal recipe in hindi)

#SC
#Week3
दाल एक ऐसी रेसिपी है, जो रोज़ हमारे खाने में शामिल है, लेकिन आज मैंने सोचा" गुजराती दाल" बनाने का जो सचमुच बहुत ही स्वादिष्ट बनी थी! खट्टी मीठी और घर में सब को बहुत ही पसंद आई और मुझे एक और रेसिपी मिल गई बनाने को!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
३-४ लोग
  1. 1/2 कपतुअर दाल (अरहर दाल)
  2. 1/2 टी स्पूनराई
  3. 1/2 टी स्पूनजीरा
  4. 8-10करी पत्ता
  5. 1 टेबल स्पूनअदरक पेस्ट
  6. 1बारीक कटा टमाटर
  7. चम्मचनींबू का रस डेढ़
  8. 1 चुटकीहींग
  9. 1/3 टेबल स्पूनहल्दी पाउडर
  10. 1/2 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  12. 2 चम्मचगुड़
  13. 2 टेबल स्पूनबारीक कटा हुआ हरा धनिया
  14. 2 टेबल स्पूनघी
  15. 2सूखी लाल मिर्च
  16. पानी आवश्यकतानुसार

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले तुअर दाल लें और अच्छी तरह से धोकर 10 मिनट के लिए भिगो दें फिर उसके बाद एक प्रेशर कुकर ले गैस पर रखें इसमें तुअर दाल, मूंगफलीऔर पानी थोड़ा सा नमक डालकर पकने दें, तीन सीटी आने तक|

  2. 2

    इसके बाद एक कढ़ाई ले उसे गैस पर धीमी आंच पर रखकर घी डालकर गर्म करें इसके बाद इसमें राई जीरा हींग और करी पत्ता लाल सूखी मिर्च डालकर रंग बदलने पर टमाटर, अदरक का पेस्ट,हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर डालकर टमाटर नरम होने तक पकाएं|

  3. 3

    इसके बाद फिर उबली हुई दाल को अच्छी तरह से घोट दें अब इसे कढ़ाई में पलट दें और अच्छी तरह से मिक्स करें आवश्यकता के अनुसार पानी डालें यह दाल पतली ही अच्छी लगती है फिर इसमें गुड और नींबू का रस डालकर ६-७ मिनट तक उबलने दें गैस बंद करें !आपकी खट्टी-मीठी गुजराती दाल तैयार है इसे हरे धनिए से गार्निश करें और गरमा गरम चावल के साथ परोसें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepa Paliwal
Deepa Paliwal @DeepaKaZaika
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesGujarati Toor Dal (Gujarati Toovar Dal Recipe)