गुजराती खट्टी मीठी दाल

Chhaya Saxena
Chhaya Saxena @cook_24516905

#ebook2020
#state7 गुजरात में खट्टी मीठी दाल बहुत ही फेमस है। यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। इस दाल में गुड़ और मूंगफली का उपयोग किया जाता है।

गुजराती खट्टी मीठी दाल

#ebook2020
#state7 गुजरात में खट्टी मीठी दाल बहुत ही फेमस है। यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। इस दाल में गुड़ और मूंगफली का उपयोग किया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनिट
6 लाेग
  1. 1 कटोरीतुअर दाल
  2. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  3. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  4. 1/4 चम्मचजीरा
  5. 1/4 चम्मचमेथी दाना
  6. 1/4 चम्मचराई या सरसों के दाने
  7. 10करी पत्ता
  8. 2 चम्मचमूंगफली दाना
  9. 1नींबू का रस
  10. 1गुड़ का छोटा टुकड़ा
  11. 2लौंग
  12. 1दालचीनी का टुकड़ा
  13. 1टमाटर कटा हुआ
  14. 2सूखी लाल मिर्च
  15. 2चुटकीहींग
  16. स्वाद अनुसारनमक
  17. 1हरी मिर्च
  18. आवश्यकतानुसार हरा धनिया कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

40 मिनिट
  1. 1

    तुवर दाल को अच्छी तरह धोकर 10 मिनट के लिए पानी में भिगो दें।

  2. 2

    अब कुकर में दाल हल्दी नमक डालकर 3 या4 सिटी लगा ले।अब चमचे से अच्छी तरह मैश कर लें। आवश्यकतानुसार पानी डालकर थोड़ा पतला कर ले। नींबू का रस डालें।अब हरी मिर्च, कसी हुई अदरक,करीपत्ता, टमाटर,लाल मिर्च, मुगफ्ली डालकर दस मिनिट पकाएं।अब गुड़ दाल कर 5 मिनिट पकाएं।

  3. 3

    एक पैन में तेल गर्म करे। इसमें लौंग, दालचीनी,राई,जीरा,मेथी दाना, करी पत्ता लाल सूखी लाल मिर्च डालें। इस बघार को मैश की हुई दाल में डाल दें। ऊपर से हरा धनिया डाल दें।

  4. 4

    लीजिए आप सभी के लिए गुजराती खट्टी मीठी दाल तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chhaya Saxena
Chhaya Saxena @cook_24516905
पर

Similar Recipes