दाल पूरी (पूरन पोली) (Dal puri / puran poli recipe in hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#ChoosetoCook
#oc #Week1
शुभ दशहरा आप सभी को दशहरे की शुभकामनाएं दाल की पूरी दशहरे में बनाए जाने वाला पारंपरिक भोजन है , मेरे यहां ये दशहरे में जरूर बनता है और ये मेरे परिवार में सभी को बहुत पसंद है ।

दाल पूरी (पूरन पोली) (Dal puri / puran poli recipe in hindi)

#ChoosetoCook
#oc #Week1
शुभ दशहरा आप सभी को दशहरे की शुभकामनाएं दाल की पूरी दशहरे में बनाए जाने वाला पारंपरिक भोजन है , मेरे यहां ये दशहरे में जरूर बनता है और ये मेरे परिवार में सभी को बहुत पसंद है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोग
  1. 300 ग्रामचने की दाल
  2. 1बड़ी इलायची
  3. 4दाने काली मिर्च
  4. 1/2 टी स्पूनजीरा
  5. 1छोटी इलायची
  6. 2लौंग
  7. 7कली लहसुन की छील कर बारीक कटी हुई
  8. 6हरी मिर्च मोटी कटी हुई
  9. 1 टेबल स्पूनसरसो ऑयल
  10. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसाररिफाइंड पूरी बनाने को

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    दाल को 2 घंटे को भींगा कर रखे, गैस पर कुकर रखे सरसो ऑयल डाले तेल गर्म करे फ्लेम जरूरत के हिसाब से करे,अब गर्म तेल में लहसुन हरी मिर्च काट कर डाले और साथ ही खड़े मसाले डाल दे इलायची को खोल कर डाले और दाल डाल कर भुने। जीरा अभी नही डाले।

  2. 2

    नमक हल्दी भी डाल दे और जरूरत के हिसाब से पानी डाल कर कुकर बन्द करे 3 सीटी लगाए गैस बंद करे कुकर ठंडा हो तो खोले और ठंडा होने पर दाल को मिक्सर जार में डाल कर पीस ले ।

  3. 3

    आटा गूथ ले और 10 मिनट रेस्ट को रखे। पिसे दाल में जीरा डाले और मिलाए।

  4. 4

    गैस ऑन करे कराही रखे ऑयल डाले और अच्छे से गर्म करे, ऑयल गर्म हो रहा है तब पूरी बना ले। लोई बनाए उसे गोल शेप दे कटोरी की तरह करे और दाल जो पीस कर तैयार किया है उसे उसमे भरे।

  5. 5

    अब उसे बंद करे और हाथो से दबाकर गोल छोटा शेप दे और उसे बेल ले, बेलन को हल्के हाथों से चलाए जिससे पूरी फटे नही।

  6. 6

    ऑयल गर्म हो गया है पूरी डाले और उलट पलट दोनो साइड गोल्डन तले इसी तरह सारी पूरियां बनाए।

  7. 7

    तैयार है गरमा गर्म दाल वाली पूरी (पूरन पोली) सर्व करे इसे ग्रेवी की सब्जी से मैने इसके साथ आलू टमाटर की सब्जी बनाई है और साथ में दही, भिंडी की सूखी सब्जी। गरमा गर्म खाए और इसका आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes