नमकीन पूरन पोली (Namkeen Puran poli recipe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#Oc
#Week2
#ChooseToCook
महाराष्ट्र के मशहूर पूरनपोली एक बहुत ही स्वादिष्ट डिश है यह मीठी व नमकीन दोनों तरह से बनाकर वहां पर पसंद की जाती है इसे आप लंच एंड डिनर किसी भी समय सर्व कर सकते हैं हमारे घर में बड़े चाव से खाई जाती है इसलिए मुझे यह बनाने में बड़ा आनंद आता है

नमकीन पूरन पोली (Namkeen Puran poli recipe in Hindi)

#Oc
#Week2
#ChooseToCook
महाराष्ट्र के मशहूर पूरनपोली एक बहुत ही स्वादिष्ट डिश है यह मीठी व नमकीन दोनों तरह से बनाकर वहां पर पसंद की जाती है इसे आप लंच एंड डिनर किसी भी समय सर्व कर सकते हैं हमारे घर में बड़े चाव से खाई जाती है इसलिए मुझे यह बनाने में बड़ा आनंद आता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. डोबनाने के लिए--------
  2. 1 कटोरीचना दाल
  3. 1/2 चम्मचजीरा
  4. 2 चुटकीहींग
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  7. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  9. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  10. दाल पीसने के बाद डो बनाने के लिए सामग्री----
  11. 1 छोटा चम्मचतेल
  12. 1/2 चम्मचजीरा
  13. 2 चुटकीहींग
  14. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. आटे के लिए------'
  16. 1 कटोरीमैदा
  17. 1 कटोरीआटा
  18. स्वाद अनुसारनमक
  19. आवश्यकतानुसारसेकने के लिए घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल को 2 घंटे में भिगोकर रखे फिर उसका पानी निकाल दे कुकर को गैस मे चढाए उसमें तेल डालकर जीरा हींग हरी मिर्च अदरक को काटकर डालें फिर उस में दाल डाले

  2. 2

    दाल छोकने के बाद उस मे अमचूर लाल मिर्च नमक चाट मसाला डालकर चला दे चौथाई कप पानी डालकर कुकर बंद कर दे तीन सिटी आने के बाद गैस बंद कर दे कुकर ठँडा होने के बाद उसे खोलें और फिर उस दाल को मिक्सी में पीस ले

  3. 3

    दाल के पीस जाने के बाद कढ़ाई में हींग जीरा लाल मिर्च डालें और उसमें पिसी दाल डाल कर भून ले

  4. 4

    दाल भून ने के बाद यह डोकी तरह तैयार हो जाएगी फिर उसे ठंडा होने दें अब आटा और मैदा को मिलाकर नमक डाल कर सॉफ्ट रोटी कि तरह मल ले और से 20 मिनट के लिए रख दे 20 मिनट बाद अब एक लोई तोड़कर उसमें डो भरे और उसकी पेडी बनाकर रखें

  5. 5

    फिर उसे उंगली की सहायता से धीरे धीरे बेले अगर आप बेलन से बेल पा रही है तो आप बेलन से बेल ले तवा गर्म करें उसमें बेली हुई रोटी डालें इसी तरह से सारी रोटियां बेल ले

  6. 6

    एक तरफ सिक जाने पर उसको पलट दे घी की सहायता से गुलाबी गुलाबी शेक ले फिर इसे आप आलू की सब्जी दही या अचार के साथ सर्व करें

  7. 7

    नोट ---- आटे की रोटी के बराबर लोई तोड़कर डो की पेडी बनाकर उसमें भर कर उसको हल्के हाथ से हो सके तो उंगली की सहायता से थोड़ा बेले फिर सूखे आटे की मदद से बढाए वरना वह फट जाएगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes