मूली का भरवां पराठा (Mooli ka bharva paratha recipe in Hindi)

Sanskriti arya
Sanskriti arya @Moni_1234

मूली का भरवां पराठा (Mooli ka bharva paratha recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 -25 min
4 सर्विंग
  1. 1-1/2 कपआटा
  2. 1+ 1/2 छोटा चम्मच अजवाइन
  3. आवश्यकतानुसार मूली
  4. 1 छोटा चम्मचजीरा
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 बड़ा चम्मचधनिया पत्ती (कटी)
  7. 1-2हरीमिर्च (महीन कटी)
  8. 1 छोटा चम्मचअदरक (कद्दूकस की हुई)
  9. 1 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  10. आवश्यकतानुसार सरसो तेल या घी

कुकिंग निर्देश

20 -25 min
  1. 1

    एक बर्तन मे आटा निकाले व उसमे नमक व अजवाइन मिलाए ।

    आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर मुलायम आटा गूंधे ।

    चिकनाई लगाकर 15 मिनट के लिए ढककर रखे ।

  2. 2

    भरावन के लिए मूली कद्दूकस करे ।

    हथेली से दबाकर अतिरिक्त पानी निकाल कर डेढ कप मूली तैयार करे ।
    हरी मिर्च, अदरक, अजवाइन, जीरा व धनिया पत्ती मिलाए ।

  3. 3

    नमक रोटी बेलकर तैयार होने पर मिलाए ।

    आटे को मसलकर चिकना करे ।

    समान आकार की लोई तोड़े ।

  4. 4

    दो बड़ी गोल पतली रोटी बेलकर, एक रोटी के बीच मे चिकनाई लगाए ।

    मिडियम ऑच पर तवा गर्म करे व चिकनाई लगाए ।

    चिकनाई लगी रोटी पर मसाला मिली मूली मे नमक मिलाकर सब तरफ फैलाए

    दूसरी रोटी के किनारे पर सब तरफ पानी लगाकर मूली वाली रोटी पर चिपका कर किनारे बंद करे ।

  5. 5

    गर्म तवे पर रोटी डाले व एक तरफ हल्का सीकने पर चिकनाई लगाकर पलटे ।

    उलट-पलट कर दोनो ओर चिकनाई लगाकर सेके ।

  6. 6

    प्लेटिग करे व हरी चटनी व इमली की सौंठ के साथ गर्मागर्म मूली भरवाॅ पराठाॅ सर्व करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanskriti arya
Sanskriti arya @Moni_1234
पर

Similar Recipes