खुरचन के पराठे(khurchan ke parathe recipe in hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#Hn
#Week3
मलाई महिअर मलाई से निकले घी के बाद बची हुई सामग्री को कहा जाता है इस के पराठे बहुत ही टेस्टी व यम्मी बनते हैं आप चाहे तो इस में कटे हुए ड्राई फूड्स भी मिला सकते हैं और यह बनाने में बहुत ही आसान है आइए देखें यह किस प्रकार बनते हैं

खुरचन के पराठे(khurchan ke parathe recipe in hindi)

#Hn
#Week3
मलाई महिअर मलाई से निकले घी के बाद बची हुई सामग्री को कहा जाता है इस के पराठे बहुत ही टेस्टी व यम्मी बनते हैं आप चाहे तो इस में कटे हुए ड्राई फूड्स भी मिला सकते हैं और यह बनाने में बहुत ही आसान है आइए देखें यह किस प्रकार बनते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीमलाई की खुरचन
  2. स्वाद अनुसारचीनी
  3. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  4. 250 ग्राम आटा मला हुआ
  5. सेकने के लिए घी
  6. इच्छा हो तो कटे हुए ड्राई फ्रूट्स

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    घी निकालने के बाद जो बची हुई सामग्री होती है उसको एक प्लेट में लें उसमें चीनी मिलाएं इलायची पाउडर मिलाएं और इस सामग्री को मिक्स कर दे|

  2. 2

    आंटे की एक लोई ले उसमें यह भरावन दो चम्मच भर दे फिर सूखे आटे की मदद से हल्के हाथ से बेल ले नहीं तो चीनी के कारण यह बेलते समय फट से जाते हैं और सेकने में चीनी बाहर आ जाती है जिससे इसका स्वाद बिगड़ जाता है तवा गर्म करें उसमें यह बेली हुई रोटी डालें|

  3. 3

    1 मिनट सिक जाने के बाद पलट दे उस तरफ घी लगाएं फिर दूसरी तरफ भी पलट के घी लगाएं दोनों तरफ से गुलाबी गुलाबी सीक जाए तो उसे प्लेट में निकाल कर मलाई के साथ गरम गरम सर्व करें|

  4. 4

    नोट -----यह पराठे चीनी डालने से सीकते समय खूब फूल से जाते है इसको सेकते समय आचॅ मध्यम रखनी चाहिए क्योंकि इसमें चीनी होने से यह बहुत जल्दी जलने लगेगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes