चिकन हाॅट एंड सोर सूप (Chicken Hot and sour soup recipe in Hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta

ठंडा के मौसम के लिए बहुत ही हैल्दी और स्वादिष्ट ये डिस आप जरूर बनाए।
#win
#hn
#week4

चिकन हाॅट एंड सोर सूप (Chicken Hot and sour soup recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

ठंडा के मौसम के लिए बहुत ही हैल्दी और स्वादिष्ट ये डिस आप जरूर बनाए।
#win
#hn
#week4

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 150 ग्रामचिकन बोन के साथ
  2. 1अंडा
  3. 8-10लहसुन बारीक कटा हुआ
  4. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  5. 2हरा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  6. 1 छोटी कटोरी स्प्रिंग अनियन का साग
  7. 1 छोटी कटोरी धनिया पत्ता बारीक कटा हुआ
  8. स्वाद के अनुसारनमक
  9. 1 चमचगोल मिर्च पाउडर
  10. 3 चमचकॉर्न फ्लोर
  11. 1/2 चमचवेनिगर
  12. 2 चमचघी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चिकन को साफ कर ले। एक कुकर में घी डाल कर गर्म कर ले फिर उसमे कटा हुआ लहसुन और अदरक डालकर लाल होने तक सेंक ले फिर उसमे कटा हुआ प्याज़ डालकर थोड़ा सा भुने और फिर उसमे चिकन डालकर ब्राउन होने तक सेंक ले फिर उसमे एक लीटर पानी डाल कर 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें ।धीमी आंच पर पकने के लिए छोड़ दें ।

  2. 2

    20-25मिनट के बाद जब सीटी पूरी तरह से खुल जाए तो उसमे से चिकन के पीस को निकाल कर थोड़ा ठंडा होने दे।जब चिकन का पीस ठंडा हो जाए तो चिकन का रेसा निकाल कर सूप में डालकर उबाल ले। एक कटोरी में थोड़ा सा पानी डाल कर उसमे कॉर्न फ्लोर डालकर अच्छी तरह से मिला ले फिर उबलते हुए सूप में डालकर गाढ़ा होने तक पका ले फिर उसमे कटा हुआ स्प्रिंग अनियन और धनिया पत्ता डाले। वेनिगर और गोल मिर्च डाले फिर गैस बंद कर ले और गरमा गरम सर्व करें

  3. 3

    ये बहुत ही हैल्दी और स्वादिष्ट होती हैं। ठंडा के मौसम के लिए बहुत ही हैल्दी और स्वादिष्ट होती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes