मनचाऊ चिकन सूप (Manchow Chicken soup recipe in Hindi)

Shashwatee Swagatica
Shashwatee Swagatica @cook_9283061

मनचाऊ चिकन सूप (Manchow Chicken soup recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 mins
3 सर्विंग
  1. 100 ग्रामबोनलेस चिकन
  2. 1अंडा
  3. 1/4 कपपत्ता गोभी बारीक कटे हुए
  4. 1गाजर बारीक कटा हुआ
  5. 1शिमला मिर्च बारीक कटा हुआ
  6. 2 चम्मचअदरक बारीक कटा हुआ
  7. 2 चम्मचलहसुन बारीक कटा हुआ
  8. 2हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  9. 1 चम्मचडार्क सोया सॉस
  10. 1 चम्मचचिली विनेगर
  11. 1 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  12. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  13. 1/2 कपनूडल्स
  14. 1 चम्मचतेल
  15. स्वादानुसारनमक
  16. आवश्यकतानुसार बारीक कटा हुआ हरा प्याज और धनिया के पत्ते सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

25 mins
  1. 1

    चिकन को 5 मिनट के लिए उबाल लें और फिर छान के रखें।
    चिकन स्टॉक को बाद के यूज़ के लिए रखें।

  2. 2

    उबले हुए चिकन को ठंडा होने के बाद छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दे।
    एक गहरा बर्तन में तेल गर्म करें उसमें अदरक लहसुन और हरी मिर्च डालें।

  3. 3

    आधा मिनट के लिए भूने।

  4. 4

    सारे कटे हुए सब्जियों को डालें और 1 मिनट के लिए भूलने
    अब इसमें चिकन को डालें और तेज आंच पर दो-तीन मिनट के लिए भुन लें।

  5. 5

    अब इसमें चिकन स्टॉक डालें।
    एक उबाल आने तक पकाएं।

  6. 6

    एक छोटे से कटोरी में अंडा फेंट लें।
    लगातार चलाते हुए धीरे-धीरे सुप में डालें।

  7. 7

    कॉर्नफ्लोर में पानी मिलाकर मिश्रण बनाएं।
    कॉर्नफ्लोर का मिश्रण डालें।

  8. 8

    सोया सॉस, विनेगर और कटे हुए हरा ताजा धनिया डालें और मिलाएं।

  9. 9

    स्पाइसेस को एडजस्ट करें। गैस बंद करें।चिकन मनचाव सूप तैयार है।

  10. 10

    नूडल्स को पार बॉईल करके तल लें।

  11. 11

    सुप को बाउल में निकाल ले और ऊपर से तले हुए नूडल्स डालकर परोसे।
    हरा प्याज या धनिया के पत्तियों से सजाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shashwatee Swagatica
Shashwatee Swagatica @cook_9283061
पर

कमैंट्स

Similar Recipes