ब्रेड पोहा(BREAD POHA RECIPE IN HINDI)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#hn #Week4
झटपट बनने वाली रेसिपी है ये , ब्रेकफास्ट में बनाए हल्की फुल्की भूख के लिए ये रेसिपी बहुत अच्छी है स्वादिष्ट भी लगाती है।

ब्रेड पोहा(BREAD POHA RECIPE IN HINDI)

#hn #Week4
झटपट बनने वाली रेसिपी है ये , ब्रेकफास्ट में बनाए हल्की फुल्की भूख के लिए ये रेसिपी बहुत अच्छी है स्वादिष्ट भी लगाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 लोग
  1. 4स्लाइस व्हाइट ब्रेड
  2. 1प्याज मीडियम साइज़
  3. 5कली लहसुन की
  4. 4हरी मिर्च
  5. 2 टेबल स्पूनमूंगफली
  6. 6-7करी पत्ता
  7. 1/2 टी स्पूनजीरा
  8. 1 टेबल स्पूनऑयल
  9. 1 टेबल स्पूनधनिया पत्ती
  10. 1 टी स्पूनचीनी
  11. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  12. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2नींबूका जूस
  14. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    प्याज को स्लाइस में काट ले, लहसुन को छील कर लंबाई में पतला काट ले और हरी मिर्च, धनिया पत्ती को बारीक काट लें।

  2. 2

    ब्रेड के स्लाइस को छोटे छोटे टुकड़े में कर ले।

  3. 3

    गैस ऑन करे कराही रखे फ्लेम जरूरत के हिसाब से करे, अब जीरा डाले चटकने लगे तो प्याज, लहसुन हरी मिर्च और करी पत्ता डाल दे।

  4. 4

    प्याज हल्का गोल्डन हो जाय तब मूंगफली डाल दे और थोड़ी देर भुने।

  5. 5

    अब ब्रेड के टुकड़े डाल दे उलट पलट करे अब सारे मसाले, नमक चीनी डाले।

  6. 6

    थोड़ा सा पानी का छींटा दे और अच्छे से भुने, अब नींबूका जूस डाले गैस बंद करे हरा धनिया पत्ती डाले।

  7. 7

    रेडी है झटपट बनने वाला स्वादिष्ट ब्रेड पोहा, प्लेट में निकाले और सर्व करे चाय के साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes