ब्रेड दही बड़ा(bread dahi bada recipe in hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#ABW
#SC #Week4
अगर कोई गेस्ट अचानक से आ जाय और पहले से कोई तैयारी न हो तो ये दही बड़े बनाए झटपट बन जाती है और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट होती है।

ब्रेड दही बड़ा(bread dahi bada recipe in hindi)

#ABW
#SC #Week4
अगर कोई गेस्ट अचानक से आ जाय और पहले से कोई तैयारी न हो तो ये दही बड़े बनाए झटपट बन जाती है और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 4स्लाइस व्हाइट ब्रेड
  2. 1 कपदही
  3. 2 टेबल स्पूनचीनी
  4. 4हरी मिर्च बारीक कटी
  5. 1 टी स्पूनरोस्टेड जीरा पाउडर
  6. 1/2 टी स्पूनरोस्टेड लाल मिर्च पाउडर
  7. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर (रोस्टेड)
  8. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 1/2 टी स्पूनकाला नमक
  10. 1/2 टी स्पूनसादा नमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    ब्रेड के स्लाइस को ले अब एक कटोरी में पानी ले और एक स्लाइस को पानी में डूबा कर शीघ्र ही निकाल ले और हथेली पर रख कर दूसरे हाथ की सहायता से दबा कर सारा पानी निकाल ले और उसे गोल टिक्की का शेप दे।

  2. 2

    इसी तरह ब्रेड के सारे बड़े बना ले।

  3. 3

    दही को बड़े बर्तन में ले और उसमे चीनी डाल कर फेट ले।

  4. 4

    हरी मिर्च को बारीक काट लें और उसे दही में डाले अब विसकर की सहायता से दही में अच्छे से मिला ले,अब सारे मसाले नमक भी डाल दे।

  5. 5

    सभी मसाले और नमक को दही में अच्छे से मिला ले।

  6. 6

    सर्व करने को एक प्लेट में ब्रेड के बने बड़े रखे ऊपर से फेंटी दही डाले और भुना जीरा और लाल मिर्च से गार्निश करें।

  7. 7

    तैयार है ब्रेड दही बड़ा सर्व करे। इसे आप चाहे तो इस पर मीठी चटनी डाल सकते है पर मैंने इसे मीठा बनाया है इसलिए मैंने इसे ऐसे ही सर्व किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes