ब्रेड भाजी(bread bhaji recipe in hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2घंटा
4लोगों के लिए
  1. 1पैकेट ब्राउन ब्रेड
  2. 8-10फरसबीन
  3. 2गाजर
  4. 1चुकनदर
  5. 2आलू
  6. 4-5पीस गोभी का फुल
  7. 2प्याज लम्बाई में कटा आ
  8. 2टमाटर बारीक कटा हुआ
  9. 8-10लहसुन बारीक कटा हुआ
  10. 1 छोटाटुकड़ा अदरक बारीक कटा
  11. 4हरा मिर्च बारीक कटा हुआ
  12. नमक स्वाद के अनुसार
  13. 1/2 चमचहल्दी पाउडर
  14. 1/2 चमचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1 चमचकश्मीरी लाल मिर्च
  16. 1 चमचकसूरी मेंथी
  17. 100 ग्रामबटर
  18. 2 चमचसरसों का तेल
  19. 1 कटोरीधनिया पत्ता
  20. 2बड़ा चमच पावभाजी मसाला

कुकिंग निर्देश

1/2घंटा
  1. 1

    सबसे पहले सभी सब्जी को चौकोर पीस में काट कर रखे। एक कुकर में 1चमच तेल डालकरजीरा डालकर चटकने दे फिर सब्जियों को डालकर उसमे नमक और हल्दी डाल कर एक कटोरी पानी डाल कर 4 सीटी आने तक पका ले ।

  2. 2

    जब सीटी खुल जाए तो एक मेसर की सहायता से अच्छी तरह से मैश कर ले। एक कडाही में तेल और बटर डालकर अच्छी तरह से मिला ले फिर उसमे कटा हुआ लहसुन और अदरक डालकर लाल होने तक सेंक ले। फिर उसमे कटा हुआ प्याज़ डालकर थोड़ा सा भुने और फिर उसमे कटा हुआ टमाटर डाले। नमक और हल्दी डाल कर अच्छी तरह से भुन ले।

  3. 3

    जब टमाटर गल जाए तो उसमे धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाल कर मिला ले फिर उसमे पावभाजी मसाला डालकर अच्छी तरह से मिला ले फिर फ्राई किया हुआ मसाला को मैश किया हुआ सब्जी में डालकर आवश्यकता अनुसार पानी डाल कर एक उबाल आने तक पका ले। फिर उसमे कसूरी मेंथी और कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डाल कर मिला ले फिर ढककर घीमी आच पर 5मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धनिया पत्ता डालकर सर्व करें।

  4. 4

    आप चाहें तो पाव के साथ खायें या फिर ब्राउन ब्रेड के साथ खायें। तवे पर बटर डालकर ब्रेड को लाल सेंक ले। फिर गरमा गरम भाजी के उपर बटर और प्याज़ डालकर इसका मजा ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes