अनार का जूस (Anaar Ka Juice recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#Cookpadturns6
हर पार्टी की शुरुआत कोल ड्रिंक्स या जूस से होती है इसलिए कुकपैड के बर्थडे पार्टी की मेरी सिम्पल हेल्दी रेसिपी. जूस बनाना बाकी सारी पार्टी की डिश से बहुत ही आसान होता है . अनार के जूस के लिए आप एक दिन पहले भी दाने निकाल कर फ्रिज में रख सकती है . कोई जब भी पार्टी करता है तो यही चाहता है कि मैं कुछ अलग करूं दूसरे जो करते है उसे कॉपी नहीं करूं .

अनार का जूस (Anaar Ka Juice recipe in hindi)

#Cookpadturns6
हर पार्टी की शुरुआत कोल ड्रिंक्स या जूस से होती है इसलिए कुकपैड के बर्थडे पार्टी की मेरी सिम्पल हेल्दी रेसिपी. जूस बनाना बाकी सारी पार्टी की डिश से बहुत ही आसान होता है . अनार के जूस के लिए आप एक दिन पहले भी दाने निकाल कर फ्रिज में रख सकती है . कोई जब भी पार्टी करता है तो यही चाहता है कि मैं कुछ अलग करूं दूसरे जो करते है उसे कॉपी नहीं करूं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 कप
  1. 2अनार
  2. 1 टी स्पूनशक्कर (ऐच्छिक)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले अनार का छिलका हटा दे. साथ ही उसके अंदर हल्का पीला पेपर जैसा जो लेयर रहता है उसे भी हटा कर दाने अलग कर ले. अब उसे मिक्सी जार में या जूसर में डाले. शक्कर डालना हो तो वो भी डाल दें.

  2. 2

    दो मिनट के लिए मिक्सी चला ले, ज्यादा नही चलना है नहीं तो बीज पिस जाएगा.अब उसे छन्ना से डाल कर छान लें. चम्मच से दबा कर सारा रस निकाल लें.

  3. 3

    अब टेस्टी अनार का जूस बन कर तैयार. आप इसे पसंद के अनुसार काला नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर तुरंत ही सर्व करें. आप इसे पार्टी में भी सर्व कर सकती है.

  4. 4

    #नोट -- अनार के दाने पहले से निकाल कर रखें और जिस समय सर्व करना हो उसके कुछ देर पहले बना लें. यदि आप इसे पार्टी में सर्व कर रही है तो साथ में ऑरेंज या मौसम्बी जूस बना लें या रेडीमेड लें ले क्योंकि बच्चों के पसंद का भी ध्यान रखना सबसे ज्यादा जरूरी है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes