गाजर, रबड़ी रसगुल्ला (Gajar rabdi rasgulla recipe in Hindi)

sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 200 ग्रामलाल
  2. 25 ग्रामचीनी
  3. 250 ग्राम घर की बनी रबड़ी
  4. 2 टेबल स्पून कटा मेवा
  5. 2 टेबल स्पून भुनी सूजी
  6. आवश्यकतानुसारइलाइची पाउडर

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    मैंने लाल गाजर को धोकर पोंछ कर कद्दू कस करा सूजी कि थोड़ा घी डालकर भुना ओर राबड़ी मैंने घर पर ही बनाई थी दोस्तों यह मैंने पहली बार बनाया है बहुत ही स्वाद बना है।

  2. 2

    एक कढ़ाई में घेरे डालकर गाजर को धीमी आँच पर भूना जब थोड़ा गल गयी उसमें चीनी डाली ओर एक मिनट चलाने के बाद उसमें थोड़ी रबड़ी डाली साथ ही सूजी भी डाली ओर कवर करके तीन मिनट रखा जिस से सूजी फूल जाए अबइलायची पाउडर मिलाकर गैस बंद कर दी।

  3. 3

    जब मिश्रण ठंडा हो गया उसकी छोटी छोटी बोल बनाकर तैयार कर दे सर्व करते टाइम प्लेट में पहले रबड़ी फिर गाजर बोल ओर कटा हुआ बादाम काजू डालकर सर्व करा आप बनाकर ज़रूर देखे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
पर
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
मैं जॉब करती हूँ न्यू डिश बनाना ओर सबको खिलाना मेरा शोक है।
और पढ़ें

Similar Recipes