जलेबी विद रबड़ी (Jalebi with rabdi recipe in hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#Diwali2021 दिवाली का त्यौहार आने वाला है। लौंग तरह तरह के व्यंजन बनाते हैं। कई तरह की मिठाईयाँ बनाते हैं
में भी बनाती हूँ और घर में बनी स्वादिष्ट मिठाईयों की बात अलग है। और खुशी भी होती है। मैने जलेबी बनाई और रबड़ी बनाकर उसके साथ सर्व की

जलेबी विद रबड़ी (Jalebi with rabdi recipe in hindi)

#Diwali2021 दिवाली का त्यौहार आने वाला है। लौंग तरह तरह के व्यंजन बनाते हैं। कई तरह की मिठाईयाँ बनाते हैं
में भी बनाती हूँ और घर में बनी स्वादिष्ट मिठाईयों की बात अलग है। और खुशी भी होती है। मैने जलेबी बनाई और रबड़ी बनाकर उसके साथ सर्व की

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बनाने में 1 घंटा
4 सर्विंग
  1. 200 ग्राममैदा
  2. 2 टेबलस्पूनबेसन
  3. 1 टेबलस्पूनतेल
  4. 3 टेबल स्पूनदही
  5. 2 कपचीनी
  6. 1 टीस्पूननींबू का रस
  7. 10- 12 केसर के धागे
  8. आवश्यकतानुसार घी तलने के लिए
  9. आवश्यकतानुसाररबड़ी और मनपसन्द मेवा कटी हुई

कुकिंग निर्देश

बनाने में 1 घंटा
  1. 1

    मैदा,बेसन और दही मिलाकर उसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए हाथ से अच्छा तरह फेंट कर न बहुत गाढ़ा न बहुत पतला घोल बनाएं अब मिश्रण ढक किसी गर्म जगह पर 4 से 5 घंटे तक रख दें |

  2. 2

    4 से 5 घंटे बाद यह मिश्रण थोड़ा फूल जायेगा उसमें सही जाली बनेगी और खट्टी खुशबू आने लगेगी तब मिश्रण जलेबी के लिए तैयार है। अब इस तैयार मिश्रण में अगर मिश्रण थोड़ा पतला लगता है तो उसमें थोड़ा मैदा मिला सकते हैं । और गाढ़ा लगता है तो थोड़ा पानी मिलाए|

  3. 3

    चाशनी के लिए 2 चीनी में 2 कप पानी डालकर सिर्फ एक उबाल आने तक पक्का कर चाशनी बनाएं चाशनी में केसर और नींबू का रस मिलाएं|

  4. 4

    जलेबी बनाने के लिए प्लास्टिक की कॉन या कोई पतले मुँह वाली बोतल लेलें वह उसमें यह मिश्रण डाल कर समतल कढ़ाई या नॉन स्टिक फ्राइंग पैन में घी गर्म करके उसमें बोतल से जलेबी बनाए जलेबी तलने के बाद घी निचोड़ कर चाशनी में डाले दूसरी जलेबी तलने तक पहली जलेबी चाशनी में रखें 1 से 2 मिनट तक ही रखें

  5. 5

    दूध को गाढ़ा करके उसमें केसर,चीनी और कुछ मेवे मिलाकर मैंने रबड़ी बनाई है।
    मैने गरम गरम जलेबी रबड़ी के परोसी है। आप दही, दूध किसी के साथ भी ले सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

कमैंट्स

Similar Recipes