चींजी रॉ फ्राइड बनाना औऱ मेक्रोनी पास्ता पिज़्ज़ा

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#Win #Week5
#bye2022

जब कुछ चटपटा सा खाने का मन करें... तब बनाये यह बनाना फ्राइड औऱ मैकरॉनी वेज चीज़ पिज़्ज़ा .
ऐसा यम्मी टेस्टी पिज़्ज़ा घर मे बने तो लौंग बाहर का पिज़्ज़ा खाना भूल जायेंगे.
पिज़्ज़ा खाने में बहुत ही टेस्टी लाजवाब औऱ यम्मी लगता है.है एक बार मेरी यह रेसिपी जरुर ट्रॉय करें.

चींजी रॉ फ्राइड बनाना औऱ मेक्रोनी पास्ता पिज़्ज़ा

#Win #Week5
#bye2022

जब कुछ चटपटा सा खाने का मन करें... तब बनाये यह बनाना फ्राइड औऱ मैकरॉनी वेज चीज़ पिज़्ज़ा .
ऐसा यम्मी टेस्टी पिज़्ज़ा घर मे बने तो लौंग बाहर का पिज़्ज़ा खाना भूल जायेंगे.
पिज़्ज़ा खाने में बहुत ही टेस्टी लाजवाब औऱ यम्मी लगता है.है एक बार मेरी यह रेसिपी जरुर ट्रॉय करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 2पिज़्ज़ा बेस
  2. 2प्याज़ बारीक या लच्छो में कटा हुआ
  3. 1शिमला बारीक़ या लच्छो मे कटा हुआ
  4. 1टमाटर बारीक़ कटा हुआ
  5. 2कच्चे केले टुकड़ो मे कटा हुआ
  6. 1बाउल मकैरोनी पास्ता उबला किया हुआ
  7. 1बाउल हरी तीखी चटनी
  8. 1बाउल पिज़्ज़ा सॉस
  9. 2 टेबल स्पूनचिल्ली फ्लेक्स
  10. 2 टेबलस्पूनइटालियन हर्ब ओरिगैनो
  11. 1/2बाउल बटर
  12. 1/2बाउल टोमेटो कैचअप
  13. 1/2बाउल वेज मेयोंनेज
  14. आवश्यकता अनुसार कद्दू कस किया हुआ चीज़

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पिज़्ज़ा बनाने के लिए सबसे पहले तीखी हरी चटनी औऱ सॉस बना लें|

  2. 2

    कच्चे केले को छीलकर तत्वों में कट करें और धोकर अच्छे से पोंछे. फिर तेल डालकर इन्हे डीप फ्राई या शॉलो फ्राई कर लें|

  3. 3

    सारी सब्जियों को बारीक या लच्छो मे काट लें|

  4. 4

    मैकरॉनी पास्ता को पानी नमक औऱ तेल डालकर अच्छे से सॉफ्ट होने तक उबाल लें|

  5. 5

    अब पिज़्ज़ा बेस बनाने के लिए...
    सबसे पहले पिज़्ज़ा का आटा लगाने के लिए एक बाउल मे मैदा चीनी नमक यीस्ट और ऑलिव तेल डालकर अच्छे से मिक्स करें फिर गुनगुना पानी ऐड करते हुए साफ्ट आटा लगा लेंगे. अब थोड़ा थोड़ा तेल लगाकर 5 मिनट अच्छे से मसलते हुए आटा चिकना कर लेंगे. अब एक बाउल मे हल्का तेल लगाकर उसमें इस आटे को 2 घंटे के लिए ढक कर रख दें। 2 घंटे बाद आटा फूल जाएगा तो यह पिज़्ज़ा बेस बनाने के लिये तैयार है.

  6. 6

    आटे को लोई बनाकर सूखे मैदे मे लपेटकर मोटा गोल आकार मे बेल लें.और फोक की सहायता छोटे छोटे छेद कर दें. प्रीहीट तवे या पैन मे रखकर थोड़ा सेंक लें.

  7. 7

    अब पिज़्ज़ा टॉपिंग करने के लिए बने हुए पिज़्ज़ा बेस पर सबसे पहले बटर स्प्रेड कर हरी तीखी चटनी बनाया हुआ सॉस, वेज मेयोंनेज डालकर अच्छे से स्प्रेड कर लें.फिर कद्दुकस किया हुआ चीज़ फैलायें. अब कटे हुए टमाटर,शिमला प्याज़ उबली हुई मेक्रोनी और फ्राई किये हुए केले के टुकड़े को थोड़ी थोड़ी दूरी पे सेट करें. और ऊपर फिर से कद्दुकस किया हुआ चीज़ डालें.अब पिज़्ज़ा को गरम हुए पैन में रखे. ऊपर से कुछ ओरिगेनो हर्ब्स और चिली फ्लकेस को स्प्रिन्क्ल कर दे|

  8. 8

    ढक्क्न बंद कर पिज़्ज़ा को 10 से 15 मिनट स्लो फ्लेम पर कुक होने दें. कुक होने पर प्लेट मे निकालें|

  9. 9

    फिर कट कर हरी चटनी औऱ सॉस के संग सर्व करें.
    आपका टेस्टी यम्मी फ्राइड बनाना औऱ मैकेरोनी वेज चीज़ पिज़्ज़ा बनकर तैयार है|

  10. 10

    जब भी बच्चें पिज़्ज़ा खाने के लिए डिमांड करें... तब उन्हें यह लाजबाब पिज़्ज़ा घर के किचन मे ही बनाकर खिलाये| यह पिज़्ज़ा खाने में बहुत ही टेस्टी लाजवाब औऱ यम्मी लगता है.है एक बार मेरी यह रेसिपी जरुर ट्रॉय करें.

  11. 11

    बड़े हो या छोटे यह पिज़्ज़ा बनाकर खुद है खाएं औऱ आने वाले सभी मेहमानों को भी खिलाकर उनका दिल ख़ुश करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Similar Recipes