मटर पुलाव(matar pulao recipe in hindi)

Krishna garg
Krishna garg @cook_38256738
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
  1. 2 कपचावल
  2. 1/2 कपमटर
  3. 2टमाटर
  4. 2-3आलू
  5. 2छोटी इलायची
  6. 2बड़ी इलायची
  7. 2दालचीनी
  8. 2तेजपत्ता
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1/2हल्दी
  11. 1/2गर्म मसाला
  12. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  13. स्वादानुसारसब्जी या बिरयानी मसाला
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 4प्याज
  16. 2हरी मिर्च
  17. 2 चम्मचलहसुन अदरक पेस्ट

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    बासमती चावल को अच्छी तरह से धोकर १५- मिनट के लिए पानी में भीगो कर रखे|

  2. 2

    कूकर में घी गर्म करके उसमें राई,जीरा और तेजपत्ता, बड़ी इलायची, दाल चीनी का टुकड़ा डालकर अदरक, हरी मिर्च और भीगो कर रखे हुए चावल,बंलाच कीये हुये, गाजर, मटर,फ़्रेंच बीन, डालकर मिला लें फिर उसमें स्वादानुसार नमक,गरम मसाला पाउडर, मिला कर ४- कप गरम पानी मिला लें और १- सीटी आने तक पका लें और तैयार|

  3. 3

    मटर पुलाव को सरवींग बाउल में निकाल लें और हरे धनिया पत्ता से गारनीश करके सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Krishna garg
Krishna garg @cook_38256738
पर

Similar Recipes