मटर पुलाव (Matar Pulao recipe in Hindi)

Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
Noida
शेयर कीजिए

सामग्री

८-१० मिंट्स
२ लोग
  1. 1 कपचावल
  2. 1/2 कपमटर
  3. 2प्याज
  4. 2-3हरी मिर्च
  5. 2-3लौंग
  6. 1बड़ी इलाइची
  7. 2छोटी इलाइची
  8. 1 टुकड़ादालचीनी
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 3-4 चम्मचघी
  11. 1 चम्मचअदरक कटी हुई
  12. नमक स्वादानुसार
  13. 2 चम्मचधनिया पति सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

८-१० मिंट्स
  1. 1

    सबसे पहले चावल को धो कर ½ घंटे के लिए रख दे।प्याज को स्लाइस में कट कर ले।सभी साबुत मसले को हल्का कुट ले।एक कड़ाही या कुकर में घी को डाल कर गरम होने दे।

  2. 2

    घी जब गरम हो जाए तब इसमें जीरा, सभी साबुत मसाले डाल दे और ब्राउन होने तक भूनें। अब इसमें हरी मिर्च और अदरक भी डाल दे। फिर कटे हुए प्याज को डाल कर ब्राउन होने तक भून लें। जब प्याज भूं जाए तब इसमें चावल को डाल दे।अब इसको १-२ मिनट के लिए भुने फिर इसमें मटर भी डाल दे और स्वादानुसार नमक डाल कर अच्छे से चला ले।

  3. 3

    अब इसमें २कप पानी डाल कर ढक दें और चावल को पकने दे। जब चावल अच्छे से पक जाए तब इसको किसी प्लेट में निकाल कर धनिया पति से सजा कर अपनी पसंद के सब्जी के साथ परोसे।इसको ऎसे भी कहा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
पर
Noida

कमैंट्स

Similar Recipes