मसाला पुलाव (masala pulao recipe in Hindi)

Kavita Shiuly
Kavita Shiuly @cook_26162365

#GA4 #Week8 दीदी ने बनाना सिखाएं मेरे पापा को बहुत पसंद है

मसाला पुलाव (masala pulao recipe in Hindi)

#GA4 #Week8 दीदी ने बनाना सिखाएं मेरे पापा को बहुत पसंद है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घटां 30 मीनिट
2 से 3 लोगों
  1. 1 कटोरी बासमती चावल
  2. 4 बड़े चम्मचतेल
  3. 1 चम्मचघी
  4. सब्जियां
  5. 1फूलगोभी
  6. 1गाजर
  7. 1आलू
  8. 1टमाटर
  9. 1बरबटी
  10. 1प्याज
  11. 2हरी मिर्च
  12. 8-10कड़ी पत्ता
  13. 10-12सोया बड़ी
  14. 1/2 कटोरीकाली देशी चना
  15. 1/2 चम्मचजीरा
  16. 1 टुकड़ादालचीनी
  17. 1तेजपत्ता
  18. 2हरी इलायची
  19. 1 चम्मचबिरयानी मसाला
  20. स्वाद अनुसारनमक
  21. 1 चम्मचहल्दी

कुकिंग निर्देश

1घटां 30 मीनिट
  1. 1

    चावलो को साफ करके अच्छे से धो कर 15 मिनट के लिए पानी में भिगो कर रखें दें।

  2. 2

    आप कुकर या कढ़ाई का उपयोग कर सकते हैं मैं कढ़ाई मैं बना रही हूं।

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गर्म करके उसमें जीरा दालचीनी तेजपत्ता हरी इलायची कड़ी पत्ता डालकर उसको हल्का भुनेगे।

  4. 4

    सारी सब्जियों और सोया बड़ी काले चनो को डालकर उन्हें अच्छे से तलेंगे ।

  5. 5

    सारी सब्जियों आधी पक जाए तो उसमें धुले हुए चावल को डाल देंगे और हल्के हाथों से मिलाएंगे इस बात को ध्यान रखें कि चावल टूटने ना पाए 2 से 3 मिनट चावलों को चलाने के बाद उसमें आवश्यकता अनुसार नमक और बिरयानी मसाला डालेंगे।

  6. 6

    विशेष सोया बड़ी और काले चने आवश्यक नहीं है कि आप डाले यदि आप खाते हो तो डाल सकते हैं।

  7. 7

    आप पानी डालकर सारी चीजों को अच्छे से मिला देंगे पानी डालते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि पानी ज्यादा ना हो जाए पानी की मात्रा ज्यादा होगा तो चावल ज्यादा गल जाएंगे।

  8. 8

    यदि आप कुकर का उपयोग कर रहे हैं तो जितना चावल और आपने लिया है उसी बर्तन का डेढ़ गुना पानी रखेंगे जैसे कि एक कटोरी चावल के लिए one-half कटोरी पानी लेंगे।

  9. 9

    कढ़ाई में आप ढक्कन हटाकर चेक करते रहिए कि चावल पक गए हैं कि नहीं और कुकर में एक सीटी आने पर गैस बंद कर दीजिए।

  10. 10

    जब चावल अच्छे से पक जाए तो ऊपर से एक बड़ा चम्मच घी का डालकर ढक कर रख दे।

  11. 11

    तैयार है गरमा गरम मसाला पुलाव जिससे आप कढ़ाई कढ़ी या रायते के साथ खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kavita Shiuly
Kavita Shiuly @cook_26162365
पर

Similar Recipes