सरसों का साग (Sarson ka saag recipe in Hindi)

Anika jha
Anika jha @cook_38386534
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
  1. 500 ग्रामसरसों के पत्ते
  2. 300 ग्रामपालक
  3. 100 ग्रामबथुआ
  4. 2 चम्मचआटा मक्के का आटा,बेसन
  5. तड़का लगाने के लिए
  6. 1कटा हुआ प्याज
  7. 3 चम्मचकटा हुआ लहसुन
  8. 2 चम्मचकटा हुआ अदरक
  9. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सरसों के पत्ते पालक और बथुआ को अच्छे से धो कर छोटा-छोटा काट लें|

  2. 2

    केक कुकर में 1:30 गिलास पानी डालें उसमें कटा हुआ साग डालें 4,5 सिटी आने तक पकाएं गैस को बंद करें साग को मिक्सी में अच्छे से पीस लें या फिर आप उससे हाथ वाला कोई मिक्सर हो उसमें भी पीस सकते हो पीसने के बाद उसमें दो चम्मच मक्के का आटा डालकर दोबारा अच्छे से पीस लें अगर आपके पास मक्के का आटा नहीं है तो आप गेहूं का आटा, बेसन भी ले सकते हैं।

  3. 3

    तड़का लगाने के लिए एक कढ़ाई में 50ml तेल, देसी घी ले उसमें कटा हुआ प्याज़ नस्ल की पेस्ट अदरक के पेस्ट डाल कर हल्का ब्राउन करें उसमें पिसा हुआ साग डालें मिक्स करें

  4. 4

    और ऊपर से कटा हुआ धनिया डालें मक्की की रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anika jha
Anika jha @cook_38386534
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesSarson ka Saag