सरसों का साग (Sarson ka saag recipe in Hindi)

Shivani gori
Shivani gori @cook_18627051

#WS
आज मैंने एक बेहतरीन टडीशनल पंजाबी सटैयल और मेरे तरीके से एक टेस्टी तड़केदार साग की रेसिपी को तैयार किया है आईए देखे इसे कैसे तैयार करना है सरसों का साग (मेरे परफैक्ट पंजाबी सटैयल में)

सरसों का साग (Sarson ka saag recipe in Hindi)

#WS
आज मैंने एक बेहतरीन टडीशनल पंजाबी सटैयल और मेरे तरीके से एक टेस्टी तड़केदार साग की रेसिपी को तैयार किया है आईए देखे इसे कैसे तैयार करना है सरसों का साग (मेरे परफैक्ट पंजाबी सटैयल में)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1से1/2धनटा ओर
5 सवैस
  1. 2 किलो सरसों का साग
  2. 1 किलोबथुआ
  3. 1 किलोमेथी
  4. 1 किलोपालक
  5. 8-10लहसुन की कलीया
  6. 2 बडे़ चम्मच अदरक कटा हुआ
  7. 5-6हरी मिर्च मोटे टुकड़ों में कटी हुई
  8. 1 बडा चम्मच नमक
  9. साग के तड़के की सामग्री:-
  10. 1बड़ा कप बारीक कटा प्याज
  11. 1बडा़ कप बारीक कटा टमाटर
  12. 1बडा चम्मच बारीक कटी हरी मिर्च
  13. 1बडा चम्मच बारीक कटा अदरक
  14. 1/4 कपदेसी घी
  15. 1 छोटा चम्मचनमक
  16. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  18. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  19. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. 1/2 कपसाग घोटने के लिए गेहूँ का आटा

कुकिंग निर्देश

1से1/2धनटा ओर
  1. 1

    सबसे पहले सभी हरी सबजियो जैसे साग,पालक,मेथी और बथुआ को अछे से धोकर रफली काट ले फिर कोई एक बड़ा कूकर ले ले

  2. 2

    इसमें सारे कटी हरी सबजिया और ऊपर दी हुई साग पकाने की बाकी सारी सामग्री डाल कर साग को1/2से पौना धनटा इसी तरह कूकर की5से6 विसल आने के बाद धीमी आंच पर पका ले

  3. 3

    इसके बाद साग पकने ओर पूरा गलने पर हलका ठंडा होने पर इसमें थोडा थोडा आटा डाल कर अछे से साग को मदानी से घोटले या फिर मिक्सी में दरदरा पीस ले अब इस तरह साग तैयार है👇

  4. 4

    फिर इस बने सरसों के साग को तड़का लगा कर बढ़ीया सा टेस्टी तड़के दार साग तैयार करे पहले एक बड़ी कढ़ाई में घी डालकर गरम करे

  5. 5

    अब इसमें प्याज़ डालकर हलका गुलाबी होने तक पकाये ओर डाले कटा टमाटर और एक एक करके तड़के की सारी सामग्री और मसाले भूनते हुऐ तड़का फका ले

  6. 6

    इसमें अब डाले पकाया हुआ साग ओर अछे से मिक्स करते हुए 4से5 मिनट धीमी आंच पर ओर पकाले

  7. 7

    मजेदार साग बनकर अब तैयार है इसे मक्की की रोटी के साथ ऊपर से चाहे थोडा ओर देसी घी डालकर गरम गरम सर्व करे!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shivani gori
Shivani gori @cook_18627051
पर

Similar Recipes