भरवां पालक अंगाकडी

Neelam Garg @chocochilldelhi @neelamg0709
Neelam Garg @chocochilldelhi @neelamg0709 @cook_30719825
New Delhi, दिल्ली, भारत

भरवां पालक अंगाकडी

#JAN
#W2
#win
#week8

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2-3 सर्विंग
  1. 1/2 कपबेसन
  2. 1 कपआटा
  3. स्वादानुसारनमक
  4. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 छोटा चम्मचअजवाइन
  6. 1/2 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1 छोटा चम्मचकसूरी मेथी
  8. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला (वैकल्पिक)
  9. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/3 कपदेसी घी
  11. 1/2 कपपालक की प्यूरी
  12. 2भराई के लिए आलू मैश किया हुआ
  13. 1 बड़ा चम्मचघी
  14. 1 चुटकीहींग
  15. 1 छोटा चम्मचजीरा
  16. 1 छोटा चम्मचहरी मिर्च कटी हुई
  17. 2 बड़े चम्मचबेसन
  18. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  19. 1 छोटा चम्मच या स्वादानुसारमिर्च पाउडर
  20. स्वादानुसारनमक
  21. 2-3 बड़े चम्मचहरी धनिया कटा हुआ
  22. आवश्यकतानुसारगार्निश के लिए घी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    बेसन और आटा को मिलाकर छान लें। इसमें घी डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए.

  2. 2

    अब इसमें नमक और सारे सूखे मसाले डाल दें। कसूरी मेथी भी डाल दें।

  3. 3

    पालक की प्यूरी डालकर सख्त आटा गूंथ लें। जरूरत हो तो पानी भी मिला लें। 15-20 मिनट के लिए ढककर रख दें।

  4. 4

    एक चौड़े नॉन-स्टिक पॅन में घी गरम करें, हींग, जीरा हरी मिर्च और अदरक डालकर मध्यम आँच पर 5 मिनट तक भूनें।

  5. 5

    आलू और बेसन, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएँ और मध्यम आँच पर 2 मिनट तक पकाएँ। बीच-बीच में हिलाते हुए।

  6. 6

    मिश्रण को आंच से उतार लें, हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिला लें। ठंडा होने के लिए अलग रख दें।

  7. 7

    अंगाकड़ी बनाने के लिए आटे का एक छोटा सा हिस्सा लें, इस हिस्से को हाथों से एक छोटे गोले में बेल लें।

  8. 8

    आलू की स्टफिंग के एक हिस्से को बीच में रखें, सभी साइड से कवर करके, इसे कसकर सील करें और अतिरिक्त आटा, यदि कोई हो तो हटा दें।

  9. 9

    भरे हुए हिस्से को फिर से अपने हाथों की उंगलियों से एक छोटे गोले में रोल करें, यह सुनिश्चित करते हुए कि भरावन बाहर न गिरे।

  10. 10

    अब मध्यम आंच पर तवा गरम करें,
    गरम तवे पर, अंगकड़ी को दोनों तरफ से हल्का शेक लें।

  11. 11

    अपनी उंगली और अंगूठे की मदद से गर्म रोटी का आकार दें, गुंजिया की तरह आकार देते हुए चारों तरफ से पूरी बना लें। ठंडा होने पर इसे आकार देना मुश्किल होता है। अगर आपको गरम लग रहा है तो आप इसे पानी की मदद से कर सकते हैं।

  12. 12

    अब इन सभी अंगकडिय़ों को बिल्कुल धीमी गैस पर रोटी की तरह चारों तरफ से अच्छी तरह शेक लें।

  13. 13

    अब इस पर अपने स्वाद के अनुसार देसी घी लगाएं। और दाल, मक्खन, गुड़ और हरी चटनी के साथ गरमागरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Garg @chocochilldelhi @neelamg0709
पर
New Delhi, दिल्ली, भारत
लोगो के दिलो तक जाने का कुकिंग एक अच्छा रास्ता है |
और पढ़ें

Similar Recipes