गुजरात की मशहूर भाकरवड़ी(gujarat ki mashhoor bhakarwadi recipe in hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

गुजरात की मशहूर भाकरवड़ी(gujarat ki mashhoor bhakarwadi recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
6 से 7 लोग
  1. 2 कटोरीमैदा
  2. 2 टेबल स्पूनबेसन
  3. 1 टी स्पूनअजवाइन
  4. मोयन के लिए 3 टेबल स्पून ऑयल
  5. 2 टी स्पूननमक
  6. फीलिंग बनाने के लिए_1 टेबल स्पून खड़ा धनिया
  7. 2 टेबल स्पूनसफेद तिल
  8. 1 टेबल स्पूनजीरा
  9. 1 टेबल स्पूनसौफ
  10. 2 टेबल स्पूननारियल चुरा
  11. 2 टेबल स्पूनचीनी
  12. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  13. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  14. 1 टी स्पूनगर्म मसाला पाउडर
  15. 1/2 छोटी चम्मचहींग
  16. नमक स्वादानुसार
  17. 4 टेबल स्पूनइमली की मीठी चटनी
  18. भाकरवाड़ी फ्राई करने को ऑयल

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    मैदा और बेसन को एक साथ किसी बड़े बर्तन में ले अब उसमे अजवाइन डाले और नमक डाल कर अच्छे से मिक्स करे अब मोयन डाल कर अच्छे से मिक्स करे और टाइट आटा गूथ ले, अब आटे को 10 मिनट रेस्ट को रखे।

  2. 2

    फिलिग बनाने के लिए गैस पर पैन रखे फ्लेम स्लो करे अब उसमे सौंफ,जीरा, धनिया, तिल, नारियल चुरा डाले धीमी आंच पर उसे हल्का सेंक ले जिससे उसकी नमी निकल जाय अब गैस बंद करे ठंडा करे अब उसमे चीनी डाल कर पीस ले।

  3. 3

    अब पिसे हुए मसाले को उसी गर्म पैन में डाले साथ ही सारे मसाले का पाउडर भी डाले और मिक्स करे भाकरवाड़ी का मसाला तैयार है।

  4. 4

    आटा रेस्ट कर चुका है अब आटे को 4 भाग में करे और लोई बना ले अब उसकी बड़ी सी रोटी बेल ले अब उस पर इमली की चटनी लगाए।

  5. 5

    अब उस पर मसाले डाले एक बराबर करे बेलन से दबाए और एक साइड से उठाते हुए उसका रोल बनाए किनारों को पानी लगा कर अच्छे से चिपकाए।

  6. 6

    अब इस रोल को मोटे पीस में काट ले इसी तरह सारे बेले और चटनी, मसाले लगा कर तैयार करे थोड़ी देर इसे ड्राई होने को रखे फिर फ्राई करें ।

  7. 7

    गैस ऑन करे अब कराही रखे ऑयल डाले और गर्म करे फ्लेम जरूरत के हिसाब से करे अब तैयार भाकरवाड़ी के पीस को डाले और उलट पलट गोल्डन क्रिस्पी फ्राई करे और निकाले।

  8. 8

    तैयार है स्वादिष्ट गुजराती भाकरवड़ी, एयर टाइट डब्बे में स्टोर करे और चाय के साथ इसका आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes