भरवां मिर्च(bharwa mirch recipe in hindi)

Oni
Oni @cook_38412543
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
  1. 250 ग्रामआलू
  2. 1 चमचमिर्ची पाउडर
  3. 1 चमचधनिया पाउडर
  4. नमक स्वादानुसार
  5. 1 चमचचाट मसाला /नींबूरस
  6. 8लहसुन की कलिया
  7. 1टुकड़ाअदरक का

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    आलू की पहले उबाल देना हैं फिर मैस कर देना हैं अब सभी मसालो को इकठा कर लेना हैं फिर आलू के चोखा मे मिला देना हैं|

  2. 2

    अब मिर्ची के बीच मे कट लगा कर आलू की स्टफइंग को भर देना हैं फिर एक पैन लेना हैं उसमे ऑयल को डाल देना हैं गरम हो जाएं तो जीरा को डाल दें हैं और फिर स्टफइंग मिर्ची को पैन मे डाल देना हैं|

  3. 3

    गैस कम कर के मिर्ची को शेक देना है ऐसे ही पलट पलट कर सभी मिर्ची को ऐसे ही शेक देना हैं अब मिर्ची स्टफइंग तैयार हैं इसे रोटी या चावल पर सर्व करें बहुत ही टेस्टी लगता हैं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Oni
Oni @cook_38412543
पर

Similar Recipes