लोबिया दही सलाद

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
चार लोग
  1. 1बड़ा कटोरी लोबिया
  2. 1बड़ा कटोरी दही
  3. धनिया पुदीने की चटनी आवश्यकतानुसार
  4. 1प्याज
  5. 1टमाटर
  6. 1 छोटाहरा टमाटर
  7. 1गाजर
  8. 1ककड़ी
  9. 1अनार
  10. 1/2कच्ची कैरी
  11. थोड़ी सी पत्ता गोभी
  12. 1मोटी बड़ी हरी मिर्च
  13. 1हरी मिर्च
  14. 1नींबू
  15. थोड़ा सा हरा धनिया
  16. सेंधा नमक स्वाद अनुसार
  17. काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार
  18. लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार
  19. चाट मसाला स्वाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    लोबिया को पानी नमक डालकर 4,5 सिटी आने तक पकाएं
    सभी सामग्री को इकट्ठा करें सभी सब्जियों को पतला पतला मनपसंद आकार में काट लें अनार के दाने निकालें

  2. 2

    इसमें नींबू को निचोड़कर डालें सभी सामग्री को एक बाउल में अच्छे से मिक्स कर ले
    इसमें सभी मसाले डालें आप इसे ऐसे ही खाएं या दही और हरी चटनी डालकर खाएं दोनों ही तरह से यह बहुत स्वादिष्ट लगती है

  3. 3

    इसमें फ्रेश पुदीना काट कर डालें इससे उसका स्वाद बहुत ही बढ़ जाता है
    एक जीरो ऑयल स्वादिष्ट और पौष्टिक ब्रेकफास्ट का अच्छा ऑप्शन है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes