रेसिपी का नाम- फ्रूट कस्टड

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#AP #week4
फ्रूट कस्टड खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं और घर में सभी को बहुत ही पसंद आती हैं. बच्चों को तो बहुत ही पसंद आती हैं. गरमी के मौसम में ठंडा ठंडा कस्टड खाना बडे़ और बच्चों सभी को बहुत ही पसंद आती हैं. बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं.

रेसिपी का नाम- फ्रूट कस्टड

#AP #week4
फ्रूट कस्टड खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं और घर में सभी को बहुत ही पसंद आती हैं. बच्चों को तो बहुत ही पसंद आती हैं. गरमी के मौसम में ठंडा ठंडा कस्टड खाना बडे़ और बच्चों सभी को बहुत ही पसंद आती हैं. बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 लोग
  1. 1 लीटरदूध
  2. 1बड़े चमच कस्टड पाउडर
  3. 2,3सेब 🍎 कटे हुए
  4. 1हरी ईलायची कूटी हुई
  5. 4 चमचचीनी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक बरतन में दूध डाल कर गरम कर लेंगे. थोड़ा सा ठंडा दूध एक कटोरी में डाल कर उसमें 1 चमच कस्टड पाउडर डाल कर घोल लेंगे.

  2. 2

    अब ईस घोल को गरम दूध में डाल कर मिक्स कर लेंगे और चलाते हुए थोड़ा पका लेंगे. फिर चीनी मिला देंगे.

  3. 3

    अब अपने मनपसंद कोई भी कटे हुए फल कस्टड में मिला देंगे. फिर ईसे ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख देंगे.

  4. 4

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि फ्रूट कस्टड जो खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं और घर में सभी को बहुत ही पसंद आती हैं.

  5. 5

    ईसे ठंडा ठंडा र्सव करें. ये बहुत ही जल्दी बनने वाली डेजर्ट है. जब भी कूछ मिठा खाने का मन हो तो हम ये फ्रूट कस्टड एकदम ईंसटेंट बना कर खा सकते हैं.

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes