लौकी की कांजी

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामलौकी
  2. 2 चम्मचराई
  3. 1/4 चम्मचहींग
  4. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/4 चम्मच हल्दी
  6. 1चम्मच नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    फैंसी फ्रेश लौकी ले उसको धोखा छिले फिर उसके छोटे-छोटे पीस कर ले एक पैन में पानी बायल करें

  2. 2

    पानी खौल जाने पर उसने लौकी के पीस 5 मिनट के लिए डालें 5 मिनट बाद गैस बंद कर दे तब तक इधर कढ़ाई में राई भुने आंच मीडियम स्लो रखनी है और इसे 2-3 मिनट ही भूनना है अब गैस बंद कर दे

  3. 3

    ठंडा होने पर इसे मिक्सी जार में पीस लें उसके बाद एक कांच के जार में हींग डालें फिर उसमें गर्म पानी डालें,

  4. 4

    फिर उसमें लाल मिर्च डाले उसके बाद पिसी राई डालें इसको अच्छे से मिक्स करें उसके बाद इसमें नमक व हल्दी डालें उससे बाद बायल की हुई लौकी डालें

  5. 5
  6. 6

    अब इसे चला कर 3 दिन को धूप में रखें लेकिन रोज़ सुबह उसको फिर से एक बार चला दे धीरे-धीरे रंग बदल जाएगा और पानी खट्टा हो जाएगा हमारी कांजी बनकर तैयार है इसे खाने से पहले या खाने के बाद कभी भी आप पी व पिला सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes