आलू दो प्याज़ा (Aloo Do Pyaza reipe in hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#JB #Week1 #आलूदोप्याज़ा
आलू दो प्याज़ा सब्जी इतनी अच्छी और ज़ायकेदार होते है
इसे आप घर पर आए मेहमानों के लिए भी बना सकती हैं और सर्व कर सकती हैं। इसे बनाना भी बेहद आसान है। इसका मजा आप पूरी, रोटी या फिर गरमा गरम पराठे के साथ ले सकती हैं। इस रेसिपी को एक आर खाने के बाद आप इसे बार-बार खाना चाहेगी। अगर आपने इसे अभी तक ट्राई नहीं किया है तो आज ही करें। जानें इसे बनाने का तरीका।

आलू दो प्याज़ा (Aloo Do Pyaza reipe in hindi)

#JB #Week1 #आलूदोप्याज़ा
आलू दो प्याज़ा सब्जी इतनी अच्छी और ज़ायकेदार होते है
इसे आप घर पर आए मेहमानों के लिए भी बना सकती हैं और सर्व कर सकती हैं। इसे बनाना भी बेहद आसान है। इसका मजा आप पूरी, रोटी या फिर गरमा गरम पराठे के साथ ले सकती हैं। इस रेसिपी को एक आर खाने के बाद आप इसे बार-बार खाना चाहेगी। अगर आपने इसे अभी तक ट्राई नहीं किया है तो आज ही करें। जानें इसे बनाने का तरीका।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 मिनिट
3-4 सर्विंग
  1. 6-7आलू क्यूब में कटे हुए
  2. 2बड़े प्याज़ क्यूब कटी हुए
  3. 1शिमला क्यूब कटे हुए
  4. 1बड़े साइज के टमाटर क्यूब में कटे हुए
  5. 1 बड़े चम्मचधनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  6. 1/4छोटे चम्मच कसूरी मेथी
  7. ग्रेवी के लिए:
  8. 1.1/2 बड़े चम्मच तेल
  9. 1/2छोटे चम्मच जीरा
  10. 2बड़ी इलायची
  11. 1/4छोटे चम्मच लौंग
  12. 2-3हरी इलायची
  13. 3मध्यम आकार प्याज़ कटे हुए
  14. 2छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  15. 2छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  16. 1/2 छोटे चम्मच हल्दी पाउडर
  17. 1.1/2 छोटे चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट
  18. 1मध्यम टमाटर,कटे हुए
  19. तेल आलू तलने के लिए
  20. 4-5काजू
  21. तड़के के लिए:
  22. 2 बड़े चम्मचबटर/तेल /घी
  23. 2साबुत सूखी लाल मिर्ची
  24. 2तेज पत्ता
  25. 1/4छोटे चम्मच जीरा, काला जीरा,
  26. 1/4छोटे चम्मच गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

25-30 मिनिट
  1. 1

    आलू दो प्याज़ा बनाने के लिए सब से पहले एक सॉस पैन या हांडी में तेल डालें, गर्म होने पर इसमें जीरा, बड़ी इलायची, लौंग, हरी इलायची डालें और इसे तड़कने दें।
    प्याज़ डालें और 2-3 मिनट तक या तेज़ आंच पर ब्राउन रंग होने तक भूनें।
    अदरक लहसुन का पेस्ट डालें और एक मिनट तक भूनें।
    इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से मिला लीजिए.

  2. 2

    अब इसमें टमाटर, काजू स्वादानुसार नमक, पानी डालकर ढक्कन से ढक दें और मध्यम आंच पर 4-5 मिनट तक पकाएं.
    इसे मिक्सर ग्राइंडर जार में डालें और पीसकर मुलायम पेस्ट बना लें।
    इसे आगे उपयोग के लिए अलग रख दें।साथ एक कढ़ाई में तेल डालें, गर्म होने पर इसमें आलू डालें और सुनहरा होने तक भून लें। इसे एक कटोरे या ट्रे में निकाल लें और आगे उपयोग के लिए अलग रख दें।

  3. 3

    आलू दो प्याज़ा तड़के लगाने के लिए एक पैन में मेल्टेड बटर डाले सूखी 2 मिनिट के लिए गरम होने दे जैसे गरम हो जाए तब इसमें जीरा,मेथी, सूखी लाल,तेज पत्ता डाल के खुशबू आने तक भून ले ।अब इसमें इसमें प्याज़ डालें और कुछ सेकंड के लिए आंच पर पकाएं, शिमला मिर्च, टमाटर डालें और अच्छी तरह मिला लें।साथ ही तले हुए आलू को अच्छे से टॉस कर लीजिए.
    अब लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला तैयार ग्रेवी डालकर अच्छे से भून लें. और साथ ही कसूरी मेथी अपने हाथो से क्रश कर के डाल के अच्छे से मिक्स कर दे।

  4. 4

    बस अब लास्ट में हरे धनिया, और
    इसे स्वादानुसार नमक, चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें.2 मिनिट के लिए पका ले ।बस लीजिए हमारे लाज़वाब आलू दो प्याज़ा बन के तैयार है।
    इसे एक सर्विंग डिश या अपने हिसाब से कोई पैन में धनिये की पत्ती से सजाएँ।
    गरमागरम रोटी या परांठे के साथ परोसें.

  5. 5
  6. 6
  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes