वर्मीसीली पेन केक

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#GoldenApron23
#w4
गोल्डन अप्रैल चैलेंज मैंने बहुत ही टेस्टी और ऐसी आसान रेसिपी वर्मीसीली पेन केक बनाया हैं जो ब्रेकफास्ट डिनर में लिया जा सकता है

वर्मीसीली पेन केक

3 कमैंट्स

#GoldenApron23
#w4
गोल्डन अप्रैल चैलेंज मैंने बहुत ही टेस्टी और ऐसी आसान रेसिपी वर्मीसीली पेन केक बनाया हैं जो ब्रेकफास्ट डिनर में लिया जा सकता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1बाउल वर्मीसीली
  2. 1बाउल सूजी
  3. 2 चम्मचप्याज
  4. 1 चम्मचहरी मिर्च
  5. 2 चम्मचहरा धनिया
  6. 1 चम्मचनमक
  7. आवश्यकतानुसार तेल
  8. 3 बड़े चम्मचदही
  9. 1/2नींबू का रस
  10. आवश्यकतानुसार पानी
  11. सविंग के लिए केचप

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कढ़ाई में वर्मीसीली को भुनेगे साथ में सूजी को डालकर भी अच्छी तरह से भुनेगे

  2. 2

    अब उसे बाउल में डालेंगे उसमें नमक डालेगी नींबू का रस डालेंगे और अच्छी तरह से मिक्स करेंगे फिर दही डालकर मिक्स करके थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा मिश्रण बनाकर 10 मिनट के लिए छोड़ देंगे

  3. 3

    अब उसमें थोड़ी सब्जियां डालेंगे यहां पर मैंने प्याज़ के टुकड़े डाले हैं हरी मिर्ची डाली है हरा धनिया डाला है चाहे तो गाजर को कद्दूकस करके डाल सकते हैं

  4. 4

    हरा धनिया डालकर फिर से थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह से मिला लेंगे

  5. 5

    मिश्रण थोड़ा गाढ़ा रखेंगे हम हाथों की मदद से तवे पर फैला सके उतना खड़ा रखना है

  6. 6

    तवे को गर्म करेंगे थोड़ा तेल डाल देंगे और वर्मीसीली सेव थोड़ी रख देंगे उसके ऊपर खीरा हाथों से डालकर फैला देंगे ऊपर से फिर वर्मीसीली सेव को रखेंगे

  7. 7

    अब उसे अच्छी तरह से कुकू कर लेंगे पका लेंगे एकदम क्रिस्पी बनेगा थोड़ी देर के बाद फिर से पलटा कब दोनों तरफ तो पका लेंगे

  8. 8

    तो तैयार है ब्रेकफास्ट या डिनर में खाए जाने वाले एकदम हेल्दी क्रिस्पी वर्मीसीली सेव में से बने पेन केक बहुत ही आसान है बनाने में और एकदम टेस्टी लगते हैं इसे मैंने केचप के साथ सर्व किया है किसी भी चटनी चाय के साथ एंजॉय कर सकते हैं

  9. 9
  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes