लिटिल मिलेट दही वड़ा

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#GoldenApron23
#W22
आज मैंने बहुत ही हेल्दी और टेस्टी चाट लिटिल मिलेट में से स्वादिष्ट दही बड़े बनाए हैं जो फलाहार मैं भी खाए जा सकता है जा सकते हैं

लिटिल मिलेट दही वड़ा

#GoldenApron23
#W22
आज मैंने बहुत ही हेल्दी और टेस्टी चाट लिटिल मिलेट में से स्वादिष्ट दही बड़े बनाए हैं जो फलाहार मैं भी खाए जा सकता है जा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1बाउल लिटिल मिलेट
  2. 1आलू के टुकड़े
  3. 3बॉउल पानी
  4. 1 चम्मचसेंधा नमक
  5. 1 चम्मचकाजू के टुकड़े
  6. 1हरी मिर्ची तीखी
  7. आवश्यकता अनुसार हरा धनिया
  8. आधी चम्मच काली मिर्च पाउडर
  9. आवश्यकता अनुसार मीठा दही
  10. आवश्यकता अनुसार पुदीना और हरा धनिया और मिर्च की चटनी
  11. आवश्यकता अनुसार खजूर और इमली और गुड़ की चटनी
  12. आवश्यकता अनुसार भुना हुआ जीरा पाउडर
  13. आवश्यकता अनुसार लाल मिर्च पाउडर
  14. आवश्यकता अनुसार अनार के दाने
  15. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले लिटिल मिलट को अच्छी तरह से तीन-चार बार पानी से धो ले और कुकर में लिटिल मिनट और आलू के टुकड़े और पानी और सेंधा नमक डालकर उसे तीन सिटी लगा ले

  2. 2

    अब उसे बाहों में डालकर अच्छी तरह से ठंडा कर ले ठंडा होने पर उसमें काजू के टुकड़े हरी मिर्च के टुकड़े हरा धनिया काली मिर्च पाउडर और सेंधा नमक डालकर सारी चीज़ अच्छी तरह से मिला दे

  3. 3

    एक आत की तरह बना ले अब तेल वाला हाथ करके उसमें से छोटे-छोटे गोल बना है

  4. 4

    अब गरम तेल में उसे तले पहले उसे नहीं छूना है उसके बाद ही थोड़ी देर के बाद उसे पत्ता कर अच्छी तरह से तलेन कुरकुरा तले

  5. 5

    अब सारे बड़े कर तैयार होने के बाद थोड़ी देर के बाद उसे पानी में डालकर तुरंत ही बाहर निकाल कर निचोड़ ले और प्लेट में डालें

  6. 6

    उसके ऊपर मीठा दही डालें फिर उसके ऊपर हरा धनिया और मिर्च की चटनी डालें उसके ऊपर खजूर इमली और घोड़े की चटनी डालें काली मिर्च पाउडर डालें भुना हुआ जीरा पाउडर लाल मिर्च पाउडर डालें और ऊपर से हरा धनिया और अनार के दाने से गार्निश करें

  7. 7

    अब इस दही बड़े को सर्व करें तो तैयार है चटपटा चाट एकदम हेल्दी ऐसे लिटिल मिलट में से बने दही बड़े

  8. 8
  9. 9
  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesLittle Millet Dahi Vada