इमली की खट्टी मीठी चटनी

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#SNH
#इमली , काला नमक,
इमली की चटनी एक खट्टी मीठी चटनी है जो कि पूरे भारत वर्ष में बहुत पसंद की जाती है । इसे किसी भी तरह की चाट , समोसे ,दही बड़े आदि के साथ खाया जाता है, इसे घर पर बहुत ही आसानी से बना कर फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं ।

इमली की खट्टी मीठी चटनी

#SNH
#इमली , काला नमक,
इमली की चटनी एक खट्टी मीठी चटनी है जो कि पूरे भारत वर्ष में बहुत पसंद की जाती है । इसे किसी भी तरह की चाट , समोसे ,दही बड़े आदि के साथ खाया जाता है, इसे घर पर बहुत ही आसानी से बना कर फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट्स
5 - 6 लोगों के लिए
  1. 250 ग्रामबीज वाली इमली
  2. 350 ग्रामगुड़
  3. 1/4 टी स्पूनहींग
  4. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 टी स्पूनकाला नमक
  6. 1 टी स्पूनसोंठ पाउडर
  7. 1 टी स्पूनभुना जीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

40 मिनट्स
  1. 1

    इमली की चटनी बनाने के लिए बीज वाली इमली को पहले कई पानी से धो लें फिर इसे एक बाउल में गरम पानी डालकर रात भर के लिए भिगो दे ।ध्यान रहे इमली पानी में पूरी तरह से भीगी रहनी चाहिये तभी भीगी हुई इमली से पल्प निकालने में आसानी हो सकेगी ।

  2. 2

    रात भर इमली को पानी में भिगो कर रखें फिर सुबह इसे हाथ से खूब मसाला कर इसका पल्प निकाल लें और फिर इसे बड़ी छन्नी से छान लें जिससे इसके बीज निकल जाए और पल्प बाउल में निकल जाए।

  3. 3

    अब गैस पर एक कड़ाही में इस पल्प को डाल देंगे साथ ही गुड़ भी डाल देंगे और धीमी धीमी आंच पर इस पल्प को पकने दें,जब तक गुड़ पिघल कर इमली के पल्प में भली प्रकार मिल न जाए । चटनी के पकते समय ही लाल मिर्च पाउडर, काला नमक, हींग, व सोंठ पाउडर डाल देंगे ।

  4. 4

    दस से पंद्रह मिनट में चटनी तैयार हो जायेगी, तब गैस बंद कर दें और इसे ठंडी होने दें, ठंडी हो जाने पर इसे एक एयर टाइट जार में रख कर फ्रिज में स्टोर कर लें । इमली की खट्टी मीठी स्वादिष्ट चटपटी चटनी तैयार है इसे समोसे, दही बड़े, चाट के साथ सर्व करें ।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes