खजूर इमली की खट्टी मीठी चटनी (khajur imli ki khatti meethi chutney recipe in Hindi)

Pooja Pande
Pooja Pande @merirasoise
Chennai

#laal

आज मैं खजूर इमली की चटनी की रेसिपी लेकर आई हूँ जिसका इस्तेमाल अधिकतर चाट में किया जाता है I

तो अगर इसे एक बार बनाकर स्टोर कर लिया जाए तो घर पर बनने वाले सभी प्रकार के चाट में असानी से इस्तेमाल किया जा सकता है I

तो आइए बनाना शुरू करते हैं I

खजूर इमली की खट्टी मीठी चटनी (khajur imli ki khatti meethi chutney recipe in Hindi)

#laal

आज मैं खजूर इमली की चटनी की रेसिपी लेकर आई हूँ जिसका इस्तेमाल अधिकतर चाट में किया जाता है I

तो अगर इसे एक बार बनाकर स्टोर कर लिया जाए तो घर पर बनने वाले सभी प्रकार के चाट में असानी से इस्तेमाल किया जा सकता है I

तो आइए बनाना शुरू करते हैं I

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 -40 मिनट
4 लोग
  1. 150ग्राम- खजूर (बीज़ निकले हुए)
  2. 150ग्राम- इमली (बीज़ निकले हुए)
  3. 150ग्राम- गुड़
  4. 1/2चम्मच- घी
  5. 1 चुटकी-हींग
  6. 1लीटर- पानी
  7. 1/2चम्मच- सौंफ
  8. 1/2चम्मच- सूखा अदरक पाउडर (सोंठ)
  9. 1चम्मच- जीरा पाउडर
  10. 1/2चम्मच- काला नमक
  11. 1/4- गरम मसाला
  12. 1/4चम्मच काली मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  14. 1चम्मच- नमक
  15. 1/4 चम्मच- सिट्रिक एसिड (ऑप्शनल)

कुकिंग निर्देश

30 -40 मिनट
  1. 1

    एक पेन या कोई कढ़ाई या बर्तन लीजिए I अब पेन में 1/2 चम्मच घी डालकर गरम कीजिए I जब घी गरम हो जाए तो उसमें चुटकी भर हींग डालकर हींग को पकाए फिर उसमें 1 लीटर पानी डाल दीजिए I पानी डालने के बाद उसमें गुड़, खजूर और इमली भी डाल दीजिए I कृपया नोट :- खजूर अगर बिना बीज़ के हैं तो उन्हें ऐसे ही डाल दीजिए नहीं तो आप खजूर के बीजों को निकाल कर पानी में डालिए I इसी प्रकार से इमली में भी करना है I

  2. 2

    अब बाकी की सामाग्री भी जैसे सौंफ, सोंठ, जीरा पाउडर, काला नमक, गरम मसाला, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और 1 चम्मच नमक डाल दीजिए I अब तेज आंच पर एक उबाल आने दीजिए उसके बाद आंच को मध्यम कीजिए I

  3. 3

    इसमें सभी डाली गई सभी सामाग्री को अच्छे से मध्यम आंच पर गलाकर पकाना है और बीच बीच में चलाते रहिए I इस प्रकिया में आधे से 40 मिनट भी लग सकता है I ये आपकी आंच पर और सामाग्री पर निर्भर करता है I जब तक चटनी अच्छे से गल ना जाये तब तक पकाए I

  4. 4

    जब चटनी पककर आधे से भी कम हो जायेगी या गाड़ी होगी तब उसमें सिट्रिक एसिड डाल दीजिए और 2- 3 मिनिट तक और पकाए और गैस बंद कर दीजिए I सिट्रिक एसिड पूरी तरह से ऑप्शनल है आप इसे छोड़ सकते है I चटनी को रूम तापमान में पूरी तरह से ठंडा होने के लिए रख दीजिए I

  5. 5

    जब चटनी ठंडी हो जाए तब उसे मिक्सर जार में डालकर पीस दीजिए I फिर छलनी से छानकर एक कटोरी में रख दीजिए I ऐसा करने से चटनी में जितने भी रेशे होंगे वो निकल जाएंगे I

  6. 6

    अब चटनी बिल्कुल तैयार है I इसे आप कांच के जार में 2-3 महीने के लिए फ्रिज में स्टोर करके रख सकते है I और जब भी आपको कोई चाट, दही वड़ा, पानी पूरी खाना हो तो आप जितना अवश्यक हो उतना निकाल कर उसमें थोड़ा पानी डालकर इस्तेमाल कीजिए I यह चटनी बहुत ही स्वादिष्ट तो होती है इसे आप एक बार बनाकर स्टोर भी कर सकते हैं I धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Pande
Pooja Pande @merirasoise
पर
Chennai

कमैंट्स (9)

Similar Recipes