मटर की कचौड़ी (हिंदी)

Richa Vardhan
Richa Vardhan @apnirasoi
Mumbai

#rasoi #dal
मटर की कचौड़ी में मटर को पीसकर अदरक और कुछ मसालों के साथ स्टफिंग होती है। इन कचौरियों को बनाना आसान है और स्वादिष्ट लगती है। ठंड की दिनों में मिलने वाले मटर से बनी हुई कचौरियां का स्वाद बहुत अच्छा लगता है।

मटर की कचौड़ी (हिंदी)

#rasoi #dal
मटर की कचौड़ी में मटर को पीसकर अदरक और कुछ मसालों के साथ स्टफिंग होती है। इन कचौरियों को बनाना आसान है और स्वादिष्ट लगती है। ठंड की दिनों में मिलने वाले मटर से बनी हुई कचौरियां का स्वाद बहुत अच्छा लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
  1. आटा गूंथने के लिए:
  2. 1 कपमैदा
  3. 1/4छोटा चम्मचअजवाइन
  4. 1/4छोटा चम्मचमंग्रेला
  5. 1/8 कपतेल/घी
  6. आवश्यकता अनुसार पानी आटा गूंथने के लिए
  7. मटर की फीलिंग बनाने के लिए:
  8. 1 कपमटर के दाने
  9. 1/2छोटा चम्मचतेल/घी
  10. 1/2छोटा चम्मचजीरा
  11. 1/2 इंचअदरक
  12. 1/4 कपपानी
  13. 1छोटा चम्मचचीनी
  14. तेल कचौरियां तलने के लिए
  15. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    मैदा गूंथने के लिए: मैदे में नमक, अजवाइन, मंगरैल, घी/तेल और नमक मिलाएं। अपने हाथों से रगड़ते हुए उंगलियों से दबाकर मिलाएं। अब थोड़ा थोड़ा पानी डालकर एक नरम आटा गूंथ लें। इसे 10-15 मिनट के लिए कपड़े से ढककर रख दें। फिर 6 लोई बना लें।

  2. 2

    मटर की फीलिंग बनाने के लिए: एक कड़ाही में घीगर्म करें। १/४ छोटा चम्मचजीरा डालकर १० सेकंड्स भूने। अब मटर और नमक डालें। पानी डालकर 4-5 मिनट ढककर कम आंच पर पकने दें। अब ढक्कन हटाकर 2-3 मिनट भूने,जब तक पानी अच्छी तरह से सूख ना जाए। अब चीनी डाल दें। और गल जाए तब गैस बंद कर दें।

  3. 3

    मटर ठंडी हो जाए तब एक ग्राइंडिंग जार में मटर, 1/4 छोटा चम्मचजीरा और अदरक डालकर चिकना पीस लें। ध्यान रहे कि पानी डालकर ना पीसें। पानी डालने से फीलिंग को आटे में भरने में दिक्कत आती है।

  4. 4

    कचौड़ी बनाने के लिए: पिसी हुई मटर को मैदे की लोई में एक एक कर भरें। फिर चकले पर गोल गोल बेलें। कड़ाही में तेलगर्म करें और एक एक कर सारी कचौड़ियां को पलटकर दोनों तरफ से तल लें। इसे चटनी या अचार के साथ सर्व करें।

  5. 5

    नोट: अगर कचौरियां बेलते समय मटर बाहर निकलती है तो मैदे का एक गाढ़ा पेस्ट(मैदा में थोड़ा पानी मिलाकर) तैयार कर लें और फटे हुए जगह पर मरहम की तरह लगा दें। इससे कचौरियां तलते समय मटर बाहर नहीं निकलेगा और तेल भी गंदा नहीं होगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Richa Vardhan
Richa Vardhan @apnirasoi
पर
Mumbai
Food is not only what you cook, it's the love you share.
और पढ़ें

Similar Recipes