White Chocolates with Oreo biscuit (व्हाइट चॉकलेट)

Padam_srivastava Srivastava
Padam_srivastava Srivastava @cook_shubh999
India
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30mins
4people
  1. 250g व्हाइट चॉकलेट
  2. 1/4- दूध
  3. 1- बटर पेपर
  4. 2- पैकेट ओरियो बिस्कुट
  5. 1- छोटा चम्मच बटर
  6. कुछइसपिकंलस जो आप को पसंद हो
  7. पानी 1/2 कप डबल बॉयलर के लिए

कुकिंग निर्देश

30mins
  1. 1

    सबसे पहले चॉकलेट को चाकू से काट कर छोटे टुकडो मे कर ले

  2. 2

    फिर ओरियो बिस्कुट को तोड़कर ले मिक्सर मे दरदरा कर ले या मोटा पाउडर भी कर सकते है

  3. 3

    फिर बिस्कुट को दूध मे थोड़ा - थोड़ा कर मिलाऐ और एक डो बनाए और साथ मे बटर भी डाल ले जिससे हाथ मे चिपके गा भी नही....फिर गोल आकार मे बनाए

  4. 4

    फिर अपने मनपसंद आकार मे बनाए मैने हार्ट शेप बनया है मेरे पास कटर था हार्ट शेप का आप इसे गोल आकार भी बना सकते है
    फिर आप इसको रेफ्रिजरेटर मे 15मिनट के लिए रख दे

  5. 5

    फिर डबल बाॅॅयलर बनाए....एक बाउल मे पानी गर्म करे उसके उपर एक बराबर का और बाउल रखकर उसमे चॉकलेट डाले और चम्मच से चलाते रहे और चॉकलेट को मैल्ट करे

  6. 6

    फिर जब चॉकलेट मैल्ट हो जाए फिर उसको गैस से नीचे उतार ले और थोडा ठंडा होने दे
    फिर उसमे बिस्कुट के बने चॉकलेट को डाले डूबकर निकाल ले किसी चम्मच की सहायता से और एक बटर पेपर पर फिर इसी तरह सारे चॉकलेट बनाए और साथ मे इसपिकंलस भी डाल दे और रेफ्रिजरेटर मे 1 से 2 मिनट के लिए रख दे फिर जब सूख जाए चॉकलेट तो आप उसके साइड जो फैले हुए है चाकू से निकाल दे जिससे चॉकलेट सही शेप मे दिखे

  7. 7

    तो लिजिए तैयार है व्हाइट चॉकलेट ओरियो बिस्कुट के साथ आप भी एक बार जरूर बनाए इस वेलेंटाइन डे पर

    Happy valentine's day to all 💝

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Padam_srivastava Srivastava
पर
India
अन्न का आदर करें 🙏Respect the food 🙏खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और मै इसे अपनी पहचान बनाना चाहती हू
और पढ़ें

Similar Recipes