मिनी स्टफड खीरा पराठा

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#ga24
मैं कुछ अलग हट कर रेसिपी बनाना चाहती थी इसके लिए खीरे का प्रयोग करके खीरा पराठा बनाया जो खाने में बहुत ही टेस्टी बना है|

मिनी स्टफड खीरा पराठा

#ga24
मैं कुछ अलग हट कर रेसिपी बनाना चाहती थी इसके लिए खीरे का प्रयोग करके खीरा पराठा बनाया जो खाने में बहुत ही टेस्टी बना है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
4 सर्विंग
  1. 1बड़ा खीरा
  2. 2मध्यम आकार की प्याज़
  3. 2 कपगेहूँ का आटा
  4. 2 टेबल स्पूनबेसन
  5. 1/2 टीस्पूनअजवाइन
  6. 1/4टीस्पून हल्दी पाउडर
  7. 1/2 टीस्पूनधनिया पाउडर
  8. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/2 टीस्पूनजीरा
  11. 1हरी मिर्च
  12. 1/4 कपहरा धनिया
  13. 1/2 टीस्पूनसौंफ

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    खीरा छील कर धो लें और कद्दू कस कर लें|मलमल के कपडे में कद्दूकस किया खीरा डाले और इसका पानी निकाल कर रख लें|यह पानी आटा गूंथने के काम आएगा|

  2. 2

    1टीस्पून ऑयल कढ़ाई में डालें|जीरा डालें|जीरा तड़कने पर सौंफ और महीन कटा प्याज़, महीन कटी हरी मिर्च डालें| प्याज़ हल्का सा फ्राई होने पर 1टेबल स्पून बेसन डालकर प्याज़ के साथ ही भून लें|अब कद्दूकस किया खीरा डालें|फिर से 1टेबल स्पून बेसन डालें और 1-2मिनट चलाते हुए खीरे के साथ फ्राई कर लें |अब स्वादानुसार नमक, लाल मिर्ची पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर डालें|महीन कटा हरा धनिया डालकर सभी सामग्रीको अच्छी तरह मिला लें और प्लेट में निकाल कर स्टफ्फिग को ठंडा कर लें|

  3. 3

    आटे में 1/2टीस्पून नमक, अजवाइन और 1टीस्पून असली घी डालें|बचे हुए खीरे के पानी से आटा गूंथ लें|आटे को 10मिनट ढक कर रखे|10मिनट बाद आटे को 5मिनट तक अच्छी तरह मल कर चिकना कर लें|

  4. 4

    आटे से पूरी जैसी लोई तोड़े|पेड़ा बनाकर पूरी की तरह बेल लें|एक रोटी लें उस पर स्टफ्फिग स्प्रेड कर लें ऊपर से दूसरी रोटी रख कर चिपका लें|अब पराठा थोड़ा सा बेल लें और फोर्क से परांठे के किनारे दबाते हुए डिज़ाइन बना लें|

  5. 5

    गर्म तवे पर परांठे को डालें और दोनों तरफ से ऑयल या असली घी लगाकर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक शेक लें|1बार में तवे पर दो परांठे सिक जाते हैँ|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes