दलिया हांडवो (Daliya Handvo ki recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#ga24
दलिया से मीठा नमकीन बहुत तरह की डिश बनाई जाती है . मैंने इससे अपनी फेवरेट गुजराती डिश हांडवो बनाई है . बहुत ही टेस्टी बनी. पत्ता ही नही चल रहा है कि यह दलिया से बना है .

दलिया हांडवो (Daliya Handvo ki recipe in hindi)

#ga24
दलिया से मीठा नमकीन बहुत तरह की डिश बनाई जाती है . मैंने इससे अपनी फेवरेट गुजराती डिश हांडवो बनाई है . बहुत ही टेस्टी बनी. पत्ता ही नही चल रहा है कि यह दलिया से बना है .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1.5 कपदलिया (मेजरमेंट कप)
  2. 1/2 कपबेसन
  3. 1 कपहल्की खट्टी दही
  4. 1/2 कपकद्दूकसलौकी
  5. 1/2 कपकद्दूकसगाजर
  6. 1/4 कपछोटा टुकड़ा में कटा शिमला मिर्च
  7. 1/4 कपमटर के दाने
  8. 1/4 कपस्वीटकॉर्न
  9. 1/2मिडियम साइज प्याज
  10. 2 इंचअदरक का टुकड़ा
  11. 1/4 कपकटी धनिया पत्ती
  12. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  13. 1 टी स्पूनमिर्च पाउडर
  14. 1 टी स्पूनया अंदाज से हल्दी पाउडर
  15. 1/4 टी स्पूनहींग
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1सैशे ईनो
  18. तड़का के लिए
  19. 3 टेबल स्पूनतेल
  20. 2 टी स्पूनसफेद तिल
  21. 2 टी स्पूनराई
  22. 1 टी स्पूनजीरा
  23. 12करी पत्ते

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दलिया एक थाली में निकाल लें. वैसे तो दलिया साफ करके ही माक्रेट में मिलता है फिर भी एक बार चेक कर लें. उसके बाद उसे मिक्स जार में डाल कर थोड़ी देर के लिए मिक्सी का स्वीच ऑन कर दे. जिससे थोड़े दाने पिस जाएंगे, थोड़े छोटे हो जाएंगे और कुछ दाने उसी तरह रह जाएंगे. हमें इसे पाउडर नहीं बनाना है. इसे या तो सूजी जैसा रखें या उससे थोड़ा मोटा.

  2. 2

    अब उसे पानी में डाल दे. उसे आधा घंटा के लिए ढक कर रख दे. उसके बाद उसे बिना मिक्स किएं छन्ना को पतीला के ऊपर रख कर ऊपर का पानी धीरे से डाल दे और बाकी को छन्ना के ऊपर उलट दे. इससे उसका अतिरिक्त पानी भी निकल जाएगा और जो दलिया पाउडर हो गया है वो बर्बाद नहीं होगा.

  3. 3

    अब लौकी,गाजर, प्याज अदरक, मटर, मकई को छिल लें. इन सब्जियों और बाकी सब्जियों को धो लें. अदरक, लौकी और गाजर को कद्दूकस कर लें. प्याज, धनिया पत्ती और शिमला मिर्च को छोटे टुकड़े में काट लें. फिर एक बाउल में दलिया और बेसन मिक्स कर के सभी सब्जियों साथ में धनिया पत्ती को भी मिक्स कर दे.

  4. 4

    नमक, धनिया पाउडर, हल्दी, मिर्च पाउडर, हींग और आधा कप दही डालकर गाढ़ा बैटर बना लें. उसे ढक कर 15-20 मिनट के लिए रख दे.

  5. 5

    मैं धनिया पत्ती और हींग डालना भूल गई थी इसलिए बाद में डाला है. बताया गया समय पूरा होने के बाद नमक और सब्जियों से जैसा पानी छोड़ा है उस अनुसार और दही मिक्स करके विडियो के जैसा बैटर बना लें.

  6. 6

    तड़का की सारी सामग्री किचन प्लेटफार्म में निकाल लें. बैटर में ईनो डालकर उसके ऊपर एक चम्मच पानी डाल दे.

  7. 7

    धीमी आंच पर नानस्टिक कढ़ाई या फ्राइंग पैन गरम करें. उसमें तेल डालकर सब तरफ फैला दे. बैटर मिक्स करें. तेल गरम हो जाने पर आधा तड़का का सामग्री डाल कर तुरंत ही बैटर डाल दे. ऊपर से उसका लेबल बराबर कर दे.

  8. 8

    ढक्कन ढक दे. 12 मिनट के बाद एक बार चेक करें यदि ऊपर से सूखा लग रहा हो और साइड से ब्राउन दिख रहा है कि नही. यदि दिख रहा है तो अंदर से आधा से अधिक पक गया है. अंदर से यदि नहीं पकेगा तो उल्टा करने पर अंदर का बैटर बाहर आ जाएगा.

  9. 9

    इसे पलटने के लिए पहले गैस ऑ‌फ करें उसके बाद उसके ऊपर प्लेट रख कर कपड़े से उठाते हुॅए कड़ाही को उल्टा कर दे. मैंने छोटे बर्तन में केक जैसा मोटा हांडवो बनाती हुॅ इसलिए इसे करीब 20 मिनट तक पकाना पड़ा और नीचे की तरफ डार्क ब्राउन होता है लेकिन पिक में बहुत ज्यादा ही डार्क दिख रहा है. इसमें जले का टेस्ट नही आता है फिर भी आप अपने अनुसार बड़े साइज के बरतन में बना सकती है.

  10. 10

    फिर से गैस चुल्हा ऑन करें और कड़ाही गर्म करके उसमें एक और आधा टेबल स्पून तेल डालकर बचा हुॅआ तड़का का सामग्री डाल कर धीरे से हांडवो उल्टा करके डाल दे. उस ढक्कन से ढंक कर केवल 5 से 6 मिनट तक ही पकाएं और गैस ऑ‌फ करके पहले की तरह प्लेट रख कर कड़ाही उल्टा करके हांडवो कड़ाही से निकाल लें.

  11. 11

    उसे आधे घंटे के लिए जाली से ढक कर कपड़ा से ढक दे. उसके बाद काट कर सर्व कर सकती‌ है.

  12. 12

    आप इसे शाम के नाश्ते में सर्व कर सकती‌ है.

  13. 13

    #नोट -- आप इसे बिना प्याज़ के भी बना सकती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes