दलिया खिचड़ी (buckwheat khicdi)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#ga24
#daliya
कभी कभी हेल्थी फ़ूड खाने का मन करता है।जो हेल्थी भी हो टेस्टी भी हो।जल्दी से बन जाता है।स्वादिष्ट भी लगती है।

दलिया खिचड़ी (buckwheat khicdi)

#ga24
#daliya
कभी कभी हेल्थी फ़ूड खाने का मन करता है।जो हेल्थी भी हो टेस्टी भी हो।जल्दी से बन जाता है।स्वादिष्ट भी लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1/2 कपदलिया
  2. 1/4 कपमूंग दाल
  3. 2 टेबल स्पूनघी
  4. 1 टी स्पूनराई
  5. 1 टी स्पूनजीरा
  6. चुटकीहींग
  7. 4/5कड़ी पत्ते
  8. 1/2 टी स्पूनअदरक की पेस्ट
  9. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  10. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  11. स्वादनुसार नमक
  12. 2 टेबल स्पूनमटर
  13. 1/2 कपआलू कटा हुआ
  14. 2.5 कपपानी
  15. 1प्याज कटा हुआ
  16. 1गाजर कटा हुआ
  17. 1टमाटर कटा हुआ
  18. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला पाउडर
  19. धनिया कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    दलिया को पानी धो ले।अब डाल को पानी से धो ले।अब भिगो के रखे।अब कुकर में घी डाले।अब घी डाले।अब राई जीरा हींग डालकर मिलाएं,अब होने पर अदरक की पेस्ट डाले,अब प्याज़ डालकर सोते करे।अब दलिया को,डाल को डाले।अब 2 मिनिट तक भूने।

  2. 2

    अब टमाटर,आलू,मटर,गाजर डाले।अब लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक मिलाकर मिलाए।अब 2.5 पानी डाले।अब मिलाए।अब ढक्कन बंद करे।अब मिडियम आंच पर 3 सीटी बजाए।अब गैस बंद कर ले।

  3. 3

    अब दलिया खिचड़ी बनकर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes