सेवरी वेज केक हांडवो (Sevari Veg Cake Handavo recipe in hindi)

#WD2023
मैंने बहुत साल पहले सूरत में पहली बार हांडवो खाया था. तबसे यह मुझे बहुत पसंद हैं . जब मैंने हांडवो बनाना सीख लिया तो मुझे सेवरी वेज केक हांडवो की रेसिपी दिखी. तब से इसे बनाने की इच्छा थी. पहली बार इसे बनाया बहुत ही टेस्टी बना . पूनम गुप्ता जी की रेसिपी को देखकर इसे बनाया .
मैं सिम्पल होम मेकर हुॅ इसलिए मुझे कुकिंग के अलावा क्रोशिया और शटल बुनना पसंद है . मैं साइकोलॉजी की स्टुडेंट रह चुॅकी इसलिए ह्यूमन नेचर एण्ड विहेवियर को बताने वाले आर्टीकल पढ़ना पसंद है . साथ ही स्टोरी पढ़ना भी पसंद है. आजकल फेसबुक में ही स्टोरी पढ़ती हुॅ.
सेवरी वेज केक हांडवो (Sevari Veg Cake Handavo recipe in hindi)
#WD2023
मैंने बहुत साल पहले सूरत में पहली बार हांडवो खाया था. तबसे यह मुझे बहुत पसंद हैं . जब मैंने हांडवो बनाना सीख लिया तो मुझे सेवरी वेज केक हांडवो की रेसिपी दिखी. तब से इसे बनाने की इच्छा थी. पहली बार इसे बनाया बहुत ही टेस्टी बना . पूनम गुप्ता जी की रेसिपी को देखकर इसे बनाया .
मैं सिम्पल होम मेकर हुॅ इसलिए मुझे कुकिंग के अलावा क्रोशिया और शटल बुनना पसंद है . मैं साइकोलॉजी की स्टुडेंट रह चुॅकी इसलिए ह्यूमन नेचर एण्ड विहेवियर को बताने वाले आर्टीकल पढ़ना पसंद है . साथ ही स्टोरी पढ़ना भी पसंद है. आजकल फेसबुक में ही स्टोरी पढ़ती हुॅ.
कुकिंग निर्देश
- 1
सबसे पहले चावल और तीनों दाल को धोकर 7-8 घंटे के लिए भिगों दे. जब सभी चीजें अच्छे से फूल जाएं तो एक बार फिर से धो कर हल्का दरदरा पिस ले.
- 2
उसमें मोटी सूजी जैसे दाने होने चाहिए. फिर उसे ढक कर 10-12 घंटे के लिए फरमेंट होने के लिए गर्म जगह पर रख दे.
- 3
बैटर के फरमेंट होने के बाद मटर, लौकी, गाजर, अदरक, लहसुन का छिलका हटा कर धो लें. 1/4 कप मटर के दाने अलग रख दे. 3/4 कप मटर, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च को पिस ले. लौकी और गाजर को कद्दूकस कर लें. सभी को बैटर में डाल दे. मटर के कुछ दाने, धनिया पत्ती, नमक, शक्कर, हींग, हल्दी और मिर्च पाउडर बैटर में डाल कर मिक्स कर दे.
- 4
बैटर में करीब आधा कटोरी पानी डालकर थोड़ा पतला करें. केक टीन में तेल लगाकर आटा से डस्ट कर ले (बरतन घुमाते हुॅए आटा सब तरफ फैला दे). अब जिसमें केक हांडवो बेक करना है उस पतीला,कड़ाही या कुकर में नमक डालकर फैला कर ढक्कन ढक कर गर्म होने दें.
- 5
अब तड़का तैयार करें. कड़ाही या तड़का पैन में तेल गर्म करके जीरा,राई, करी पत्ते डालकर चटकने दे फिर तिल डालकर गैस बन्द कर दे. आधा तड़का बैटर में डाल दे. साथ में दही और नींबू का रस भी डाल कर मिक्स कर दे.
- 6
मिडियम बैटर होना चाहिए न ज्यादा गाढ़ा और न ज्यादा पतला. प्रीहीट हो रहे बरतन को चेक करें यदि अच्छे से गर्म हो गया है तो बैटर में ईनो डालकर एक चम्मच पानी डाल दे.
- 7
अब अच्छे से मिक्स कर दे और फिर उसे केक टीन में डाल कर टैप करें और फिर ऊपर से बचा हुॅआ मटर और तड़का फैला कर डाल दे. उसे बेक होने रख दें. प्रीहीट हो रहे बरतन को ढक्कन से ढक दे.
- 8
एक मिनट के लिए तेज ऑच पर रखे और फिर ऑच कम कर दे. यदि केक टीन में बैटर डालने के बाद बच गया हो तो उससे अप्पे बना लें. 25 मिनट के बाद सेवरी वेज केक हांडवो को चेक करें. जब आपको लगे कि बेक हो चुॅका है तभी टूथपिक डालकर चेक करें.
- 9
बेक होने के बाद भी तब तक बेक करना है जब तक साइड छोड़ न दे. 40-45 मिनट लग सकता है. बेक होने के बाद गैस ऑफ करके केक टीन निकाल कर जाली से ढक कर ठंडा होने दें.
- 10
करीब 40-45 मिनट के बाद बटर नाइफ से केक टीन के अंदर की तरफ नाइफ को घुमा कर टीन को उल्टा करके टैप करें केक हांडवो बाहर आ जाएगा. यदि नहीं निकल पाया थोड़ी देर बाद निकाले. ठंडा होने का समय केक टीन के साइज और शेप पर निर्भर है. अब उसे कट करके सर्व कर सकती है.
- 11
आप इसके साथ सर्व करने के लिए कोई चटनी बना सकती है लेकिन इसे बिना चटनी का भी सर्व किया जा सकता है. हमने इसे बिना चटनी का खाया है.
- 12
इसे एक बार में एक ही पीस सर्व करें क्योंकि यह बहुत हेवी होता है. एक बार में शायद ही कोई एक पीस से ज्यादा खा पाएगा.
- 13
#नोट-- यदि आपके के पास हर साइज का केक टीन है तो बैटर की मात्रा देख कर केक टीन यूज करें. सब्जियों को डालने के बाद मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. वैसे बचे बैटर से छोटी कड़ाही या फ्राइंग पैन में हांडवो जैसा भी बना सकती है.
Similar Recipes
-
सूजी टमाटर ढोकला (Suji Tamatar Dhokla recipe in hindi)
#Win#Week10कुदरत ने कुछ ऐसी सब्जियां और फल दिए हैं जो हमारे डिश को एक आर्कषक कलर दे देता है. उनमें से टमाटर भी एक है. जाड़े के मौसम में दही देर से जमती है . अगर सूजी का ढोकला बनाना हो तो टमाटर डाल कर बनाया जा सकता है . इसे मैं पहले भी बना चुॅकी हुॅ सबने बहुत पसंद किया था इसलिए मैं इसे रेसिपी को अपने रेसिपी ई- बुक डालना चाहती हुॅ. टमाटर के पेस्ट से बैटर बनाने का आईडिया मेरा खुद का ही था. Mrinalini Sinha -
पंचमेल हांडवो (Panchmel handvo recipe in Hindi)
हांडवो गुजरात की फेमस डिश है।ये बहुत से तरीको से बनाया जाता है मैंने ये हांडवो पांच तरह की दाल और ढेर सारी सब्जियों के साथ बनाया है।ये देखने में ही गुजरात के हेल्थी खाने को बयां कर रहा है।#ebook2020#state7 Gurusharan Kaur Bhatia -
तिरंगा सूजी हांडवो (Tiranga Suji Hadvo recipe in hindi)
#JC#week3हांडवो गुजरात की डिश है जो कि ऊपर से क्रिस्पी और अन्दर से सौफ्ट होता है . पारम्परिक हांडवो चावल और दाल से बनता है लेकिन यह इंस्टेंट हांडवो है इसलिए सूजी से बना हुॅआ है . हांडवो हमारे घर में सबको बहुत पसंद हैं इसलिए जब बेटी ने बोला कि कोई तिरंगा डिश बनाने के लिए तो मैंने सब्जियों के नैचुरल कलर को यूज करके तिरंगा हांडवो बना लिया. यह देखने में भी बहुत अच्छा है और खाने में भी. Mrinalini Sinha -
दलिया हांडवो (Daliya Handvo ki recipe in hindi)
#ga24दलिया से मीठा नमकीन बहुत तरह की डिश बनाई जाती है . मैंने इससे अपनी फेवरेट गुजराती डिश हांडवो बनाई है . बहुत ही टेस्टी बनी. पत्ता ही नही चल रहा है कि यह दलिया से बना है . Mrinalini Sinha -
-
मोठ दाल चीला हांडवो (Moth Dal Cheela Handvo ki recipe in hindi)
#ga24pcहांडवो में लौकी डालना जरूरी होता है और हांडवो मेरे फेवरेट गुजराती डिश में से एक है . साथ ही चीला भी फैमिली में सबको पसंद है इसलिए मैंने चीला हांडवो बना लिया . इसमें लौकी के अलावा और भी सब्जी है. यह चीला से मोटा होता है इसलिए इसे ढक कर पकाना होता है मेन पिक से इसकी मोटाई समझ में नहीं आएगी लेकिन स्टेप पिक देखने पर पत्ता चल जाएगा . यह हांडवो घर में सबको पसंद आया दुबारा बनाने की फरमाइश हुॅई. Mrinalini Sinha -
मक्का आटा वेज फ्राइड ढोकला (Makka Aata Veg Fried Dhokla ki recipe in hindi)
जैसा कि नाम से ही पत्ता चल रहा है कि यह मक्के के आटे से बना हुॅआ है . इसमें गाजर, मटर और शिमला मिर्च डला हुॅआ है . ढोकला में सब्जी डालने और फ्राई कर देने की वजह से इसका टेस्ट थोड़ा थोड़ा गुजराती डिश हांडवो से मिलता जुलता है लेकिन हांडवो जैसा क्रिस्पी नहीं है. यह ऊपर से हल्का क्रिस्पी और अंदर से सौफ्ट है. यह बहुत ही टेस्टी डिश है . इसमें न तो लहसुन डला हुॅआ है और न ही प्याज़ इसलिए इसे हर कोई खा सकता है .#MM#week4 Mrinalini Sinha -
तिरंगा हांडवो
#दाल से बने व्यंजनहांडवो अलग अलग दाल को मिलाकर बनने वाली गुजराती डिश है | यहां मेने पालक, लोकी, बीट रूट का उपयोग करके तिरंगा हांडवो बनाया है, जो बच्चों को आकर्षित करनेवाले पोष्टीक व्यंजन है | Urvashi Belani -
राइस कुकर में सूजी ढोकला(Rice Cooker Mein Suji Dhokala ki recipe in hindi)
#KTTइस ढोकला में दही की जगह पर टमाटर और नींबू डाला गया है . जिसके कारण इसका कलर अलग है . इसका कलर हल्का ऑरेंज है. जैसा कि नाम से ही पत्ता चल रहा है कि इसे राइस कुकर में बनाया है . इसका टेस्ट बहुत ही अच्छा है .मैं कुकपैड को धन्यवाद देना चाहती हुॅ कि उन्होंने हमें राइस कुकर में चावल के अलावा दूसरे डिश बनाने के लिए हमें प्रेरित किया , साथ ही दूसरे उपकरणों में भी जिस डिश को बनाने के लिए वह उपकरण बना है उसमें दूसरे डिश भी बनाएं जा सकते है . Mrinalini Sinha -
हांडवो (Handvo recipe in hindi)
#fm3हांडवो गुजरात का लोकप्रिय व्यंजन है जो चावल , कई तरह की दाल और सब्जी को मिक्स कर के बनाया जाता है । Rupa Tiwari -
वेजिटेबल मिक्स दाल हांडवो केक (vegetable mixed dal handvo cake recipe in Hindi)
#box #b#dalहांडवो स्वादिष्ट गुजराती खाना है. ये दाल, चावल और सब्जियों को मिला कर बनाई जाती है, तो हम कह सकते है, कि इसमें प्रोटीन्स और विटेमिन्स भरपूर हैं ....इसे मैंने बेक करके बनाया है कढ़ाई में बेक किया है Geeta Panchbhai -
गुजराती हांडवो (gujarati handvo recipe in Hindi)
#ST1मै गुजरात से हूं और गुजराती रेसिपी में फेमस एक डीश है हांडवो।इसे आप चावल की तीखी वाली केक भी कह सकते है।जरूर से ट्राई करे। Shital Dolasia -
सॉफ्ट एंड स्पॉन्जी हांडवो
#box#b#दालआज मैंने हांडवो बनाया है।ये गुजराती पारंपरिक नाश्ता है।हांडवो बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है।इसे बनाने के लिए चावल और मिक्स दालो का उपयोग किया जाता है और साथ ही सब्जियों का भी पारंपरिक रेसिपी को बनाने के लिए हांडवो को रेती पर पकाया जाता है पर आज कल नॉन स्टिक पैन में भी हांडवो बनाया जाता है।पर रेती पर पके हांडवे का स्वाद बहुत ही अच्छा लगता है।चलिए फिर देरी किए बिना बनाते है हांडवो। Ujjwala Gaekwad -
चुकन्दर सूजी ढोकला (chukandar Suji Dhokla recipe in hindi)
#Heartचुकन्दर बहुत ही हेल्दी होता है और ढोकला बहुत ही कम तेल मे बनता है. यह बच्चों को चुकन्दर खिलाने का बहुत ही अच्छा तरीका है. वेलेंटाइन डे में लाल रंग को प्यार का प्रतीक माना गया है और ये डिश हर तरह के लोग खा सकते है. मैने ढोकला के बैटर मे तेल नही डाला है इसलिए यदि कोई बिना तेल का खाना चाहे तो बिना तड़का का भी खा सकता है. यही वजह है कि ये मेरा वेलेंटाइन स्पेशल डिश है. Mrinalini Sinha -
इंस्टेंट फलाहारी ग्रीन हांडवो (Instant Falahari Green Hand Recipe in Hindi)
#MRW#W4इंस्टेंट फलाहारी ग्रीन हांडवो बनाना बहुत ही आसान है और ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है बिना व्रत वाले को भी ये फलाहारी ग्रीन हांडवो बहुत पसंद आयेगा ये इतना टेस्टी लगता है कि सब लोग इसे बार बार खाना चाहेगा Harsha Solanki -
इदड़ा (idda recipe in Hindi)
#stfइदड़ा पारंपरिक गुजराती व्यंजन है जो चावल और उड़द दाल से बनाया जाता है यह कम तेल का और भाप में पकाया जाता है और ढोकला के जैसे ही बनाएं जाता है । मैंने पहली बार इसे बनाया है और यह सभी को पसंद आया । Rupa Tiwari -
ज्वार फ्लोर वेज अप्पे (Jowar Flour Veg Appe recipe in hindi)
#मिलीज्वार के आटे से बना कोई भी डिश हमारे लिए बहुत अच्छा होता है . बड़े तो ज्वार के फायदे को समझ कर उसकी रोटी भी खा लेते है लेकिन कुछ बच्चे नहीं खाते हैं . यहाॅ तक कि कुछ बड़े भी नहीं खाते हैं . देश के कुछ राज्यों में बहुत से घरों में खाने में चावल और गेहूं के आटे का ज्यादा इस्तेमाल होता है. दूसरे आटे को सप्ताह में एक बार भी नहीं खाते हैं . हम महिलाओं की जिम्मेदारी हो जाती है कि इन आटो से कुछ टेस्टी डिश बनाऊं तो मैंने बना दिया ज्वार के आटे से बहुत अच्छा बना . आप भी इसे बना सकती बहुत ही आसान रेसिपी है . सब्जी के प्रकार और मात्रा अपने अनुसार रख सकती है Mrinalini Sinha -
इंस्टेंट सूजी अप्पम (Instant Suji Appam ki recipe in Hindi)
#dd3#fm3यह साउथ इंडियन रेसिपी है. वैसे तो ट्रेडिशनल साउथ इंडियन अप्पम चावल से बनता है लेकिन यदि इंस्टेट बनाना हो तो उसे सूजी से बनाया जा सकता है. यह बहुत ही सौफ्ट होता है. यह टेस्टी और बहुत जल्दी बनने वाला नाश्ता है. मैने इसके साथ चटनी बनाया है लेकिन यदि इसके साथ साभंर भी बना ले तो यह नाश्ता और टेस्टी हो जाएगा. Mrinalini Sinha -
लाल गाजर की सूजी इडली (Lal Gajar Ki Suji Idli ki recipe in hindi)
#cheffeb#week3ठंडी के मौसम में माक्रेट में लाल गाजर बहुत मिलते है उसी को यूज करके मैंने इडली बनाई है . गाजर की मिठास को कम करने के लिए इसमें एक हरी मिर्च भी डाला है और स्वाद बढ़ाने के लिए बैटर में तड़का डाला है . इस इडली का कलर भी बहुत आकर्षक है साथ ही अंदर से और आकर्षक बनाने के लिए कद्दूकस किया हुॅआ गाजर डाला हुॅआ है. बहुत ही अच्छी रेसिपी है इसे ट्राई करें आपको जरूर पसंद आएगा. Mrinalini Sinha -
प्रोटीन से भरपूर सोयाबीन {सीड्स} के अप्पे (Protein Se Bharpur Soyabin {seeds} Ke Appe ki recipe in hindi)
सोयाबीन सीड्स और चक्स में प्रोटीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है . साथ ही इसमें कुछ सामग्री डालने से यह बहुत स्वादिष्ट बन जाता है . सोयाबीन चक्स से अक्सर हम कुछ न कुछ बनाते रहते है इसलिए इस बार मैंने सोचा कि क्यों न सोयाबीन सीड्स से कुछ बनाया जाए. बेटी के पसंद को ध्यान में रख कर मैंने अप्पे बनाने का निर्णय लिया साथ ही मैंने बहुत दिनों से अप्पे नहीं बनाया था. इसके कलर को आकर्षक बनाने के लिए मैंने टमाटर का काट कर डालने के बदले पिस कर डाला है . यह बहुत ही स्वादिष्ट और सौफ्ट बना है .#PC#Week2 Mrinalini Sinha -
बेसन सूजी सैंण्डविच ढोकला (Besan Suji Sandwich Dhokla ki recipe in hindi)
इस सैंडविच ढोकला में बेसन और सूजी के ढोकला के स्वाद के साथ साथ चटनी का भी स्वाद मिलेगा. चटनी ढोकला में डालने वाली सामग्री को ध्यान में रख कर बनाया गया है. चटनी में धनिया पत्ती,करी पत्ता, रोस्टेड चना दाल ,नींबू का रस और अन्य है . चटनी लेयर ढोकला का स्वाद बढ़ाने के लिए डाला गया है न कि चटनी का हरा रंग मोटा लेयर बनाने के लिए डाला गया है . यह ढोकला देखने में जितना सुंदर है खाने में उतना ही स्वादिष्ट है. इसके तड़का में पानी नहीं डाला गया है इसलिए इसमें तेल की मात्रा ज्यादा है .#CA2025#week18 Mrinalini Sinha -
मिनी रवा हांडवो
#rasoi#bscसूजी से बनाये झटपट मिनी हांडवो ,आप इसे चाय के साथ या बच्चों के लंच बाईकर्स में भी दे सकते है Pratima Pradeep -
मिक्स दाल के हांडवो अप्पे
#नाश्ता#पोस्ट1हांडवो सबकी फेवरेट चीज है खाने मे. उसमे मैंने मिक्स दाल इस्तेमाल की है इस वजह से ये खाने मे हेल्थी बन गया है. यह हांडवो को मैंने एक नयी तरीके से अप्पे पेन मे बनाया है इसलिए ये जल्दी भी बन जाता है और देखने मे भी खूबसूरत लगता है. Khyati Dhaval Chauhan -
हांडवो (handvo recipe in Hindi)
#sfसूजी हांडवोगुजराती खाना सभी को पसंद होता है और बात हो हांडवो की तो यह बहुत स्वादिष्ट और अच्छा भी होता है गुजरात मे यह दाल और चावल का बनाया जाता है मैंने सूजी का हांडवो बनाया है यह भी बहुत अच्छा होता है Kartika Parmar (Nikki) Nickname -
हांडवो (Handvo recipe in hindi)
यह एक गुजराती रेसिपी है।इसे बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के दाल और चावल का उपयोग किया जाता है।यह बहुत ही पौष्टिक भोजन है। #rasoi #dal Radhika Misra -
रवा वेज इंस्टेंट हांडवो (Rava veg instant Handvo recipe in hindi)
#hn#week4नाश्ते में बनाया है रवा वेज इंस्टेंट हांडवो Rupa Tiwari -
शाॅटकट मिक्स दाल और बाजरा बाटी (Shortcut Mix Dal aur Bajra Bati recipe in Hindi)
#MRW#W1दाल बाटी की जोड़ी राजस्थानी डिश की एक फेमस जोड़ी है. मैंने उसी फेमस जोड़ी को गेहूं आटे के बदले बाजरे के आटे में थोड़ा गेहूं का आटा मिक्स करके बनाया . पाॅच तरह के मिक्स दाल को भी शाॅटकट तरीके से बनाया है . घर में सबने बहुत पसंद किया इसलिए इसकी रेसिपी को शेयर कर रही हुॅ . इसे मैंने अप्पम पैन में बनाया . Mrinalini Sinha -
सूजी वेज हांडवो (Suji Veg Handvo recipe hindi)
#ebook2021#week8#box#bयह शाम के नाश्ते के लिए बहुत ही डिश है. यह ऊपर और नीचे से क्रिस्पी और अन्दर से सौफ्ट होता है. यह खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है. ट्रेडिशनल हांडवो चावल और दाल से बनता है लेकिन यदि अचानक किसी को खाने का मन करें तो सूजी और बेसन से बनाते है. इसे इन्सटेड हाडंवो भी कहते है. Mrinalini Sinha -
-
उत्तपम विथ मिक्स दाल (Uttapam With Mix Dal recipe in hindi)
#np1यह उत्तपम बिना फरमेन्ट किएँ मिक्स दाल से बना है. इसमेंखट्टापन के लिए खट्टी दही डाली हुँ और इसे स्पंजी बनाने के लिए ईनो डाली हुँ. उड़द दाल से बहुत से लोगों को पेट में गैस की प्रोब्लम हो जाती है इसलिए इस रेसिपी मे मैने कम मात्रा मे उड़द दाल डाला है. टेस्ट में थोड़ा अलग है लेकिन टेस्टी और हेल्थ की नजर से भी अच्छा है. Mrinalini Sinha
More Recipes
कमैंट्स (14)