अंगूर फ्लेवर कराची हलवा

Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618

#ga24
अंगूर

अंगूर फ्लेवर कराची हलवा

#ga24
अंगूर

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामअंगूर
  2. 1/2 कपकॉर्नफ्लोर
  3. 1 कपचीनी
  4. 2-3 बड़ा चम्मचघी
  5. 1 कपपानी
  6. 4-5ड्रॉप्स हरा फ़ूड कलर
  7. 2 बड़ा चम्मचकसे हुवे मिक्स ड्राई फ्रूट
  8. 1 बड़ा चम्मचखरबूजे के बीज
  9. 2-3ड्रॉप्स केवड़ा जल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    अंगूर को डंठल से तोड़ कर अलग कर लें और अच्छे से धो लें

  2. 2

    अंगूर को आधे कप पानी के साथ मिक्सर ग्राइंडर में बारीक पीस ले,और छान लें।

  3. 3

    इस छने हुवे अंगूर के रस में कॉर्नफ्लोर को अच्छे हिलाते हुवे मिक्स करें

  4. 4

    एक पैन में चीनी और आधे कप पानी को उबाले, जब एक तार की चाशनी बन जाये,इसमें अंगूर और कॉर्नफ्लोर का घोल अच्छे से हिलाकर ओर छान कर मिलाये

  5. 5
  6. 6

    मध्यम आंच पर लगातार हिलाये, जब मिश्रण थोड़ा इक्कट्ठा होने लगे तब एक चम्मच घी मिलाये,फिर हिलाये और घी मिलाये,जब मिश्रण से घी अलग होने लगे,तब तक पकाये

  7. 7

    इसमें केवड़ा जल और हरा फ़ूड कलर मिलाकर अच्छे से मिलाये।

  8. 8

    एक पैन में कटे हुवे डॉयफ्रूट और खरबूजे के बीज फैलाये और ऊपर से से ये मिश्रण पलट दे,ऊपर से स्पैचुला की मदद से एक समान कर दे।

  9. 9
  10. 10

    सामान्य तापमान पर 2 घण्टे के लिए जमने के लिये रख दे,फिर मनचाहे आकार में काटकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618
पर

Similar Recipes