चॉकलेट कुकीज ओवन मे

Anjana kumari
Anjana kumari @cookwithanjana
bihar

ओवान #ga24 16th चेलेँज
कुकीज बच्चो को बहुत पसन्द आती है ओ भी चॉकलेट वाली हो तो क्या बात है बड़े भी बहुत पसन्द से खाते हैं स्वादिस्ट के साथ फायेदेमंद भी है क्युकी इसमें ड्राई फ्रुट्स और भी बहुत सारी पोस्टिक चीजे डाली जाती है आप इसे कभी भी खा सकते हैं और यह चाय के साथ भी इस कुकीज को खा सकते हैं आज हम हेल्दी तरीका बता रहे हैं कुकीज बनाने का

चॉकलेट कुकीज ओवन मे

ओवान #ga24 16th चेलेँज
कुकीज बच्चो को बहुत पसन्द आती है ओ भी चॉकलेट वाली हो तो क्या बात है बड़े भी बहुत पसन्द से खाते हैं स्वादिस्ट के साथ फायेदेमंद भी है क्युकी इसमें ड्राई फ्रुट्स और भी बहुत सारी पोस्टिक चीजे डाली जाती है आप इसे कभी भी खा सकते हैं और यह चाय के साथ भी इस कुकीज को खा सकते हैं आज हम हेल्दी तरीका बता रहे हैं कुकीज बनाने का

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 100g मैदा
  2. 100g गेहूँ का आटा
  3. 50g सूजी या रवा
  4. 100g मेल्टेड बटर
  5. 100g पीसी हुई चीनी
  6. 5 चम्मचकोको पाउडर
  7. 1 चम्मचबेकिग पाउडर
  8. 4 चम्मचबारीक कटी हुई ड्राई फ्रुट्स
  9. 100मिली दूध

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    अब चलिए कुकीज बनाना शुरू करते हैं सबसे पहले सभी सामग्री को एक जगह रख लेंगे एक बड़े बाउल मे छन्नी मे मैदा आटा सूजी कोको पाउडर बेकिग पाउडर और पीसी हुई चीनी को छान लेंगे ताकि कोई गुठ्ठली न रहे

  2. 2

    अब उसमें मेल्टेड बटर और दो चम्मच या स्वादानुसार डालकर अच्छे से मिला लेंगे अब थोड़ा थोड़ा दूध डालकर नरम आटा तैयार कर लेंगे अब हाथ मे बटर लगाकर कुकीज का साइज का सेप बना लेंगे सभी कुकीज ओवन वाली ट्रे को बटर लगाकर उसमें रख देगें

  3. 3

    जब सारे कुकीज पर बचे हुए बारीक कटा ड्राई फ्रुट्स कुकीज के ऊपर लगाकर दबा देगे ताकि निकले नही और कुकीज देखने में भी सुंदर लगे ओबन को 10 मिनट के लिए प्री हिट कर लेंगे अब ट्रे को प्री हिट ओभन् मे 180 डिग्री सेल्सियस पर 20 मिनट के लिए रख देगें अब 20 मिनट के बाद फोर्क या चाकू की मदद से चेक करेगे अगर आटा नही चिपक रहा हो और कुकीज नीचे से ब्राउन हो गया है और कृस्पि हो जाये तो हमारी कुकीज बनकर तेयार है अब ट्रे को निकाल लेंगे और कुकीज को ठंडा होने पर एयर टाईट डब्बे मे भर कर रख दे यह महीनों तक खराब नही होग

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anjana kumari
Anjana kumari @cookwithanjana
पर
bihar
मुझे टेस्टी खाना बनाना और खाना दोनो पसन्द है I love food❤
और पढ़ें

Similar Recipes