लौकी फ्रिटर्स ❤️

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#ga42
#लौकी
#लौकीफ्रिटर्स
लौकी फ्रिटर्स,लौकी के पकोड़े या लौकी की कतली तो आज हम बनाएंगे कुछ डिफरेंट क्योंकि आलू और प्याज के पकोड़े तो सभी बनाते हैं और खाते भी है, लौकी के फिल्टर हम बच्चों को भी खिला सकते हैं जो बच्चे की लौकी नहीं खाते हैं उन्हें यह टेस्ट में आलू जैसा ही लगेगा
जैसे मैंने आज किया, मेरे बच्चे भी लौकी नहीं खाते बट मैंने आज यह इसके फ्रिटर्स बनाकर उन्हें खिलाए तो उन्हें पता ही नहीं चला

लौकी फ्रिटर्स ❤️

#ga42
#लौकी
#लौकीफ्रिटर्स
लौकी फ्रिटर्स,लौकी के पकोड़े या लौकी की कतली तो आज हम बनाएंगे कुछ डिफरेंट क्योंकि आलू और प्याज के पकोड़े तो सभी बनाते हैं और खाते भी है, लौकी के फिल्टर हम बच्चों को भी खिला सकते हैं जो बच्चे की लौकी नहीं खाते हैं उन्हें यह टेस्ट में आलू जैसा ही लगेगा
जैसे मैंने आज किया, मेरे बच्चे भी लौकी नहीं खाते बट मैंने आज यह इसके फ्रिटर्स बनाकर उन्हें खिलाए तो उन्हें पता ही नहीं चला

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 व्यक्ति
  1. 1मीडियम साइज लौकी
  2. 1छोटी कटोरी बेसन
  3. 1 चम्मचनमक या स्वाद अनुसार
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/4 चम्मचहींग
  7. 1 चम्मचकटा हुआ हरा धनिया
  8. तलने के लिए तेल जरूरत के हिसाब से
  9. 1/2 चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम लौकी को अच्छी तरह से धो लेंगे और उसके पतले स्लाइस काट लेंगे जो कि ना ज्यादा मोटे हो और ना ज्यादा पतले

  2. 2

    अब हम एक बोल लेंगे और उसमें बेसन और सारे बेसिक मसाले डालकर पहले चम्मच से मिक्स कर लेंगे फिर पानी डालकर इसका गाढ़ा घोल बना लेंगे

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गर्म करेंगे और फिर लौकी की स्लाइस को बेसन के घोल में डिप करके और उन्हें कढ़ाई में डालकर उलट पलट के दोनों तरफ से कुरकुरा फ्राई कर लेंगे

  4. 4
  5. 5

    तो लीजिए हमारे लौकी के फ्रिटर्स बनकर तैयार है इन पर चाट मसाला स्प्रिंकल कर देंगे, इसे गरमा गरम अदरक वाली चाय और सॉस के साथ सर्व करें और इंजॉय करें

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes