रोस्टेड चना ड्राई फ्रूट लडडू❤️

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#WSweek4
#ga24
#ड्राईफ्रूटलडडू
#रोस्टेडचना
सर्दियों में सभी ड्राई फ्रूट्स के लड्डू बनाते हैं और अलग-अलग वैरायटी के और अलग-अलग आटे से मिला कर बनाते हैं जैसे आटे के, बेसन के, उड़द की दाल के,मूंग की दाल के
आज मैंने ड्राई फ्रूट्स के लड्डू रोस्टेड चना के साथ बनाए हैं जो की बहुत हेल्दी तो है ही और साथ ही टेस्टी बनते हैं

रोस्टेड चना ड्राई फ्रूट लडडू❤️

#WSweek4
#ga24
#ड्राईफ्रूटलडडू
#रोस्टेडचना
सर्दियों में सभी ड्राई फ्रूट्स के लड्डू बनाते हैं और अलग-अलग वैरायटी के और अलग-अलग आटे से मिला कर बनाते हैं जैसे आटे के, बेसन के, उड़द की दाल के,मूंग की दाल के
आज मैंने ड्राई फ्रूट्स के लड्डू रोस्टेड चना के साथ बनाए हैं जो की बहुत हेल्दी तो है ही और साथ ही टेस्टी बनते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 व्यक्ति
  1. 250 ग्रामरोस्टेड चना या बिना छिलके वाले रोस्टेड चना
  2. 1/2 कटोरीबादाम
  3. 1/2 कटोरीकाजू किशमिश
  4. 1/2 कटोरी गोंद
  5. 2 चम्मचखसखस
  6. 1 चम्मचसोंठ
  7. 1/2 कटोरीमिक्स सीडस
  8. 1छोटी कटोरी नारियल पाउडर
  9. 1बड़ा बोल मखाना
  10. 1बोल गुड़िया चीनी
  11. 500 ग्रामघी या फिर जरूरत के हिसाब से
  12. 2 चम्मचकाली मिर्च

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम रोस्टेड चना ड्राई फ्रूट लड्डू बनाने के लिए सारा सामान एक जगह पर इकट्ठा कर लेंगे और फिर एक-एक करके हम घी गर्म करके ड्राई फ्रूट्स को रोस्ट करके अलग प्लेट में निकालते जाएंगे

  2. 2
  3. 3

    अब हम बादाम और काजू को मोटा कूट लेंगे और गोंद को भी हल्का सा कूट लेंगे
    रोस्टेड चना को सेकने की जरूरत नहीं है इसे हम डायरेक्ट मिक्सी में पोछ कर ग्राइंड कर लेंगे और फिर कढ़ाई में घी गर्म करके धीमी आंच पर पिसा हुआ रोस्टेड चना का पाउडर डालेंगे

  4. 4

    मखाना जो हमने घी में रोस्ट किया है उसमें से एक मुट्ठी मखाना हम साबुत रख देंगे और बाकी का हम वहां कोर्सली ग्राइंड कर लेंगे

  5. 5

    अब रोस्टेड चना पाउडर के साथ ही हम मखाना मिक्सर को भी उसमें साथ में मिला देंगे और सेकेगे

  6. 6

    जब हमारा मिक्चर धीमी आंच पर अच्छे से सीकने लगेगा तब इसमें हम एक-एक करके जो हमने ड्राई फ्रूटस रोस्ट करके रखे हैं उन्हें इसमें मिक्स करते जाएंगे
    * मिक्स सीड्स को रोस्ट करने की जरूरत नहीं है उसे हम ऐसे ही मिक्चर में मिला देंगे

  7. 7
  8. 8

    सबको हम अच्छे से मिक्स करते जाएंगे और अगर हमें पाउडर सूखा लगे तो हम इसमें और घी ऐड करेंगे और अच्छे से सबको मिक्स करेंगे जब सारे ड्राई फ्रूट्स और मिक्सर अच्छी तरह से मिक्स हो जाएंगे तो हम गैस बंद कर देंगे और थोड़ा ठंडा होने पर इसमें गुड़िया चीनी मिलाएगे और उसे भी अच्छी तरह से मिक्स कर देंगे

  9. 9

    नारियल,सोंठ, काली मिर्च और खसखस भी हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी सर्दियों में

  10. 10

    सबको अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे और थोड़ा ठंडा होने पर हम इनके लड्डू बना लेंगे

  11. 11
  12. 12

    तो लीजिए हमारे स्वादिष्ट और हेल्दी रोस्टेड चना के ड्राई फ्रूट लड्डू बनाकर तैयार है
    आप भी इन सर्दियों में इन्हें जरूर ट्राई करें

  13. 13
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

कमैंट्स

Similar Recipes