डाइट लस्सी (diet lassi recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#feast
नवरात्रि की शुभकामनाएं
नवरात्रि में हम सभी ज्यादातर फलाहार बनाते हैं जो की बहुत ऑयली होता है।
अगर आप ये ऑयली फूड नही खाना चाहते तो मेरी ये डाइट लस्सी बनाकर जरूर ट्राई कीजिए।
इसे मैंने विदाउट शुगर बनाया है और स्वीटनर डेट्स और मुनक्का उसे किया है जिससे ये शुगर फ्री होने के साथ साथ हेल्दी भी है।

डाइट लस्सी (diet lassi recipe in Hindi)

#feast
नवरात्रि की शुभकामनाएं
नवरात्रि में हम सभी ज्यादातर फलाहार बनाते हैं जो की बहुत ऑयली होता है।
अगर आप ये ऑयली फूड नही खाना चाहते तो मेरी ये डाइट लस्सी बनाकर जरूर ट्राई कीजिए।
इसे मैंने विदाउट शुगर बनाया है और स्वीटनर डेट्स और मुनक्का उसे किया है जिससे ये शुगर फ्री होने के साथ साथ हेल्दी भी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
1 सर्विंग
  1. 1 कपदही
  2. 10-12मुनक्का
  3. 3-4डेट्स
  4. 2अखरोट
  5. 4-5बादाम
  6. 3-4केसर के धागे
  7. चुटकीइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री को एकत्रित करें। डेट्स, मुनक्का, बादाम और अखरोट को धोकर 15-20 मिनट के लिए 3-4 चम्मच गरम पानी में भिगो दें।

  2. 2

    भीगने के बाद डेट्स और मुनक्का सॉफ्ट हो जाते हैं।अब इनके बीज निकाल लें।

  3. 3

    अब भीगी हुई सारी सामग्री और केसर को मिक्सर जार में डालकर ब्लेंड करें।फिर दही डालकर ब्लेंड करें।(मैंने यह फ्रिज का ठंडा दही यूज किया है इसलिए आइस क्यूब नही डाला आप चाहें तो दल सकते हैं।)

  4. 4

    किसी बर्तन में निकाल कर एक बार मथनी से math लें।अब तैयार लस्सी को सर्विंग गिलास में निकाल कर ऊपर से कटे हुए ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके सर्व करें।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes